पावटी स्कूल में सेना भर्ती को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित 27 1

BREAKING: बारिश ने ली 12 लोगों की जान, यहां हुआ भारी नुक्सान

Breaking News

➤बादल फटने से हुई भरी तबाही
➤12 की मौत की आशंका, 25 से अधिक घायल
➤हिमाचल के कई जिलों में भी बादल फटने की घटनाएं

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गुरुवार दोपहर 12:30 बजे बादल फटने से भारी तबाही मच गई। यह हादसा पड्डर सब-डिवीजन के चशोटी गांव में हुआ, जो मचैल माता मंदिर यात्रा का शुरुआती पॉइंट है। इस दौरान धार्मिक यात्रा के लिए जुटे कई लोग पहाड़ से आए पानी और मलबे की चपेट में आ गए।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, घटना में कम से कम 12 लोगों के मारे जाने की आशंका है, हालांकि प्रशासन ने अभी तक आधिकारिक तौर पर किसी मौत की पुष्टि नहीं की है। इस हादसे में 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

Whatsapp Channel Join

राहत और बचाव अभियान जारी
SDRF, NDRF और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। स्थानीय लोग भी घायलों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने में मदद कर रहे हैं। प्रभावित घरों में दरारें और मलबा भरने से कई परिवारों को तुरंत निकाला गया।

मचैल माता यात्रा पर असर
मचैल माता तीर्थयात्रा हर साल अगस्त में होती है और इसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं। यह यात्रा 25 जुलाई से शुरू होकर 5 सितंबर तक चलेगी। जम्मू से किश्तवाड़ तक का सफर 210 किमी लंबा है, जिसमें पड्डर से चशोटी तक 19.5 किमी सड़क मार्ग और आगे 8.5 किमी पैदल मार्ग है। बादल फटने की यह घटना यात्रा के शुरुआती बिंदु पर होने के कारण श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई है।

image 63

हिमाचल में भी बादल फटने की घटनाएं
दूसरी ओर, हिमाचल प्रदेश के कोटखाई के खलटूनाला की पहाड़ियों में गुरुवार तड़के 3 बजे बादल फटने से नाले में अचानक मलबा आ गया। इस मलबे ने तराई में बने पेट्रोल पंप और 6 से ज्यादा गाड़ियों को दबा दिया। पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई।

image 64

इसके अलावा कुल्लू और शिमला जिलों में भी बुधवार शाम को 4 जगह बादल फटने की घटनाएं हुईं—कुल्लू के श्रीखंड और तीर्थन वैली, शिमला जिले के फाचा के नांटी गांव और काशापाठ में। बादल फटने के बाद नदियों और नालों में पानी का बहाव अचानक बढ़ गया।

सेना ने किया रेस्क्यू
अचानक आई बाढ़ में फंसे 4 लोगों को सेना ने रेस्क्यू कर पूह मिलिट्री कैंप में पहुंचाया। वहीं, भारी बारिश के कारण ऊना, कुल्लू के बंजार सब डिवीजन, शिमला के जुब्बल और मंडी के थुनाग में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई।

हिमाचल में सड़कें बंद
हिमाचल आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, पिछले 24 घंटों में बारिश और उससे जुड़ी घटनाओं में 396 सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है।