आपको भी मिल सकता है सस्ता सरकारी प्लॉट शुरू हुई नीलामी हरियाणा में शुरू हुई ई नीलामी14

प्रजापति समाज को 2000 गांवों में मिलेगी भूमि, माटी कला बोर्ड के चेयरमैन की नियुक्ति जल्द: सैनी

Breaking News

भिवानी में मुख्यमंत्री ने 234.38 करोड़ की 19 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया
प्रजापति समाज को 2000 गांवों में मिलेगी पंचायती भूमि, भिवानी में 5 एकड़ जमीन का एलान
माटी कला बोर्ड के चेयरमैन की जल्द नियुक्ति और 50 करोड़ से अधिक के ऋण बांटे गए



हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को भिवानी के भीम स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय महाराजा श्री दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने 234 करोड़ 38 लाख रुपये की 19 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें से 13 परियोजनाओं का शिलान्यास (147 करोड़ रुपये) और 6 का उद्घाटन (87.42 करोड़ रुपये) शामिल रहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सभी परियोजनाएं श्री दक्ष प्रजापति महाराज को समर्पित की जाती हैं।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रजापति समाज के हित में कई बड़ी घोषणाएं भी कीं। उन्होंने एलान किया कि अगले 15 दिनों में प्रदेश के 2000 गांवों में पंचायती भूमि प्रजापति समाज को दी जाएगी। इसके अलावा भिवानी में 5 एकड़ जमीन और रोहतक व फतेहाबाद में भी भूमि उपलब्ध कराने का वादा किया गया।

Whatsapp Channel Join

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि मिट्टी से बने घड़े का ठंडा पानी आज भी फ्रिज को मात देता है और प्रजापति समाज द्वारा बनाए दीयों से दीपावली की आस्था जगमगाती है। उन्होंने कहा कि प्रजापति समाज का इतिहास लाखों वर्षों पुराना है, जिसकी पुष्टि खुदाई में मिलने वाले मिट्टी के बर्तनों व मूर्तियों से होती है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रजापति समाज बीसी-ए वर्ग में आता है, जिसे पंचायती राज संस्थाओं में 8% आरक्षण दिया गया है। बेटियों की शादी में सहायता राशि 41 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दी गई है। इसके अलावा बीपीएल परिवारों की बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए 15 लाख तक व विदेश में पढ़ाई के लिए 20 लाख तक का लोन 4% ब्याज दर पर दिया जा रहा है। साथ ही, प्रधानमंत्री यशस्वी योजना के तहत 5 से 20 हजार रुपये तक की शैक्षणिक सहायता भी प्रदान की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश के 30,555 शिल्पकारों को स्किल ट्रेनिंग दी जा चुकी है और 50 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण भी बांटे गए हैं। साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि माटी कला बोर्ड के चेयरमैन की नियुक्ति जल्द की जाएगी।

इस समारोह में भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ द्वारा सौंपे गए मांगपत्र के आधार पर अनाज मंडी शेड के लिए 3.50 करोड़, सड़क के लिए 4.50 करोड़, मार्केटिंग बोर्ड के गोदाम के लिए 3.50 करोड़ तथा गांव हालुवास, धिराणा व देवसर के विकास के लिए 1.66 करोड़ रुपये की योजनाएं मंजूर की गईं। नंदगांव में रिटर्निंग वॉल निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की गई।

मंत्री कृष्णलाल पंवार, महिपाल ढांडा, श्रुति चौधरी, कृष्ण बेदी ने प्रजापति समाज की धर्मशालाओं के लिए 11-11 लाख रुपये और मंत्री रणबीर गंगवा ने 21 लाख तथा मुख्यमंत्री ने 31 लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया।