हरियाणा के में आसमान छू गए Property के रेट

हरियाणा के इस चर्चित शहर में आसमान छू गए Property के रेट, देखें किस एरिया में सबसे महंगा प्‍लाट

Breaking News


कलेक्‍टर रेट बढ़ने के बाद अंबाला में सेक्टर-10 का व्यवसायिक क्षेत्र सबसे महंगा हो गया है, जहां 91 हजार रुपये प्रति गज रेट तय हुआ है। देव समाज कॉलेज रोड दूसरे नंबर पर है, जहां रेट 1.69 लाख रुपये प्रति गज पहुंच गया है। कृषि भूमि में सबसे महंगी जमीन कांवला में दर्ज की गई, जहां अब रेट 8.25 करोड़ प्रति एकड़ हो गया है। ये इलाके अब अंबाला में जमीन खरीदने वालों के लिए सबसे महंगे विकल्प बन चुके हैं।

अंबाला जिले में रिहायशी और व्यवसायिक जमीनों के कलेक्टर रेट में जबरदस्त बढ़ोतरी की गई है, जिससे संपत्ति खरीदने-बेचने वालों पर सीधा असर पड़ेगा। हरियाणा सरकार ने सोमवार से लागू होने वाले नए रेट्स की अधिसूचना जारी कर दी है, जिनके अनुसार अब रजिस्ट्री इन्हीं दरों पर होगी। खास बात यह है कि रिहायशी क्षेत्रों के साथ-साथ व्यवसायिक और हाईवे के किनारे की कृषि भूमि में भी भारी इजाफा देखने को मिला है।

सबसे महंगी जमीन कहां – विश्लेषण बॉक्स https://citytehelka.in/

इलाकाप्रकारपहले का रेट (प्रति गज/एकड़)नया रेट (प्रति गज/एकड़)बढ़ोतरी (%)
सेक्टर-10 (अंबाला शहर)व्यवसायिक₹65,000 प्रति गज₹91,000 प्रति गज~40%
देव समाज कॉलेज रोडव्यवसायिक₹1,54,000 प्रति गज₹1,69,400 प्रति गज~10%
कांवला (कृषि भूमि)कृषि₹5.5 करोड़ प्रति एकड़₹8.25 करोड़ प्रति एकड़~50%
सेक्टर-1, 7रिहायशी₹50,000 प्रति गज₹55,000 प्रति गज~10%
सेक्टर-8, 9, 10रिहायशी₹35,000 प्रति गज₹38,500 प्रति गज~10%

सेक्टर-1 और सेक्टर-7 जैसे पॉश इलाकों में रिहायशी जमीन की दर पहले 50 हजार प्रति गज थी, जो अब बढ़कर 55 हजार रुपए प्रति गज कर दी गई है। व्यवसायिक क्षेत्र में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी सेक्टर-10 में दर्ज की गई, जहां रेट 65 हजार से सीधे 91 हजार प्रति गज कर दिए गए हैं। वहीं, देव समाज कॉलेज रोड का व्यवसायिक रेट 1 लाख 69 हजार 400 रुपए प्रति गज पहुंच गया है, जो पहले 1.54 लाख था।

Whatsapp Channel Join

कृषि भूमि में भी रेट दो गुने तक बढ़े हैं। खासतौर पर कांवला, जंडली, धूलकोट, बलाना, हमायुंपुर और सदौपुर जैसे इलाकों में भारी उछाल दर्ज किया गया है। उदाहरण के लिए, कांवला गांव में कृषि भूमि का रेट साढ़े पांच करोड़ से बढ़ाकर अब 8.25 करोड़ प्रति एकड़ कर दिया गया है।