Copy of Copy of Copy of Copy of IIT बॉम्बे में छात्र ने Hostel की छत से लगाई छलांग मौत 5

हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर-कॉन्स्टेबल की UP में मौत, एक गंभीर

Breaking News

गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम हादसे का शिकार
ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई गाड़ी, दो पुलिसकर्मियों की मौत
इंस्पेक्टर संजय और कांस्टेबल अमित नहीं रहे, दो घायल


हरियाणा के गुरुग्राम से छत्तीसगढ़ जा रही क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम का उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में दर्दनाक एक्सीडेंट हो गया, जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। यह हादसा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर रविवार रात करीब 9:50 बजे थाना राठ क्षेत्र में हुआ, जब उनकी सरकारी गाड़ी (HR26GV-6493) सामने से आ रही गिट्‌टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।

04082025 hamirpurnews24003045 1754290907

हादसे में झज्जर के गांव तुम्बाहेड़ी निवासी इंस्पेक्टर संजय कुमार (45) और सीताराम गेट निवासी कॉन्स्टेबल अमित (25) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ASI इंद्रजीत (50) को गंभीर हालत में उरई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हेड कॉन्स्टेबल राजेश (41) जो वाहन चला रहे थे, उन्हें चोटें तो आई हैं लेकिन हालत स्थिर बताई जा रही है।

Whatsapp Channel Join

यह टीम गुरुग्राम के शिवाजी नगर थाने में दर्ज एक केस की जांच के सिलसिले में छत्तीसगढ़ जा रही थी। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। सभी को राठ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दो की मौत की पुष्टि हुई।

इंस्पेक्टर संजय कुमार 1998 में हरियाणा पुलिस में भर्ती हुए थे। वह दो बेटों के पिता थे। उनके पिता नहर विभाग में बेलदार थे, जिनका निधन 2023 में हो गया था। गांव तुम्बाहेड़ी के सरपंच प्रतिनिधि वेदप्रकाश ने बताया कि संजय उनके पढ़ाए हुए छात्र थे और संजय का परिवार अब गहरे सदमे में है। उनका एक भाई बिजली निगम में अधिकारी है।