Copy of Green White Organic Tea Shop Best Seller Instagram Post 5 1

Watch: हरियाणा में एलविश के घर गोलियां बरसाने वाले गैंगस्‍टर का पुलिस ने किया Encounter

Breaking News

➤ एल्विश यादव के घर फायरिंग का आरोपी इशांत उर्फ इशू गांधी मुठभेड़ में गिरफ्तार
➤ फरीदाबाद क्राइम ब्रांच से भिड़ंत में पैर में गोली लगी, अस्पताल में भर्ती
➤ जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली थी, CCTV फुटेज में कैद हुई वारदात


हरियाणा के गुरुग्राम में फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस OTT विनर एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुख्य आरोपी इशांत उर्फ इशू गांधी को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान इशांत के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

whatsappvideo2025 08 17at22014pm1 ezgifcom optimiz 1755829567

17 अगस्त की सुबह करीब साढ़े पांच बजे, एल्विश यादव के सेक्टर-57 स्थित घर पर दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ 24 राउंड फायरिंग की थी। गोलियां घर के दरवाजों, खिड़कियों और छत की सीलिंग तक में लगी थीं। घटना के वक्त एल्विश घर पर मौजूद नहीं थे। उनके माता-पिता और केयरटेकर अंदर थे, लेकिन सुरक्षित बच गए।

Whatsapp Channel Join

वारदात की पूरी फुटेज घर के बाहर लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई थी, जिसमें हेलमेट पहने और चेहरा ढके दो युवक गोलियां चलाकर मौके से भागते दिखाई दिए। जांच में सामने आया कि इस हमले की जिम्मेदारी कुख्यात हिमांशु भाऊ गैंग ने ली थी। गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एल्विश पर सट्टे का प्रमोशन करने का आरोप लगाया और अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को भी चेतावनी दी।

फिलहाल पुलिस आरोपी इशांत से पूछताछ कर रही है और गैंग से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।

भाऊ गैंग ने लिखा……
एल्विश के घर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु भाऊ गैंग ने ली है। सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- जो एल्विश यादव के घर गोली चली, वह नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटौलिया ने चलवाई है। इसको हमने अपना परिचय दिया है। सट्‌टे का प्रमोशन कर इसने कई घर बर्बाद कर दिए। सोशल मीडिया के कीड़ों को वॉर्निंग है कि जो सट्‌टे का प्रमोशन करते मिल गया, उसके पास गोली या कॉल कभी भी आ सकती है। जो भी सट्‌टे वाले हैं, वे तैयार रहें।