father threw the girl in the canal

Faridabad में बाप ने Canal में फेंकी Girl, Police ने किया काबू, Search जारी, जानें क्या रहा Reason

Breaking News

Faridabad के थाना पल्ला इलाके के अंतर्गत धीरज नगर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक पिता ने ही अपनी ढाई साल की बेटी(Girl) को नहर(Canal) में फेंक दिया। घटना के बाद स्थानीय पुलिस(Police) और गोताखोरों की टीम बच्ची को नहर में ढूंढने(Search) में लगी हुई है।

बता दें कि घटना सोमवार की है, धीरज नगर की रहने वाली नेहा अपने पति मोती लाल और बेटी के साथ कई सालों से रह रही है। कल सुबह लगभग 3 बजे नेहा की आंख खुली तो उसने देखा कि न तो उसकी बेटी घर में है और न ही उसका पति मोती लाल। जिसके बाद नेहा लगातार अपने पति और बच्ची को ढूंढने लगी, लेकिन दोनों का कहीं पता नहीं लगा। जिसके बाद सुबह उसका पति घर लौटा, तब नेहा ने अपने पति से पूछा कि वह और बच्ची कहां गए थे। जिसके बाद उसके पति ने कहा कि वह मेडिकल स्टोर दवाई लेने गया था।

father threw the girl in the canal - 2

नेहा ने जब बच्ची के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसने अपनी बच्ची को नहर में फेंक दिया। जिसके बाद नेहा पल्ला थाना पहुंची और वहां पर पति के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया। जैसे ही पुलिस के पास मामला पहुंचा, पुलिस हरकत में आ गई और उसके पति को हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ पर मोती लाल ने बताया कि अपनी ढाई साल की बच्ची को वह नहर में फेंक कर आया है। जिसके बाद पुलिस और एनडीआरएफ की टीम बच्ची को नहर में ढूंढने में लग गई, लेकिन अभी तक बच्चे का कोई पता नहीं लग पाया है।

Whatsapp Channel Join

अक्सर झगड़ते थे पति-पत्नी

पल्ला थाना के एडिशनल एसएचओ सुखबीर सिंह ने बताया कि धीरज नगर की रहने वाली महिला नेहा ने अपने पति के खिलाफ अपनी बच्ची को नहर में फेंके जाने की शिकायत दी थी। शिकायत मिलते ही आरोपी पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई। नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन अभी तक बच्ची का कुछ पता नहीं चल सका है। हालांकि मामले में उसके पति से पूछताछ की जा रही है और बच्ची को नहर में फेंके जाने की वजह का पता लगाने में जुटी हुई है। उधर सूत्रों से पता चला है कि नेहा और उसके पति मोती लाल में अक्सर पारिवारिक विवाद होता रहता था, जिस कारण(Reason) उसने अपनी बेटी को ही नहर में फेंक दिया।

अन्य खबरें