Copy of खाटू श्याम धाम के लिए मुफ्त बस सेवा 89

स्कूल में गंडासी लेकर घुसा छात्र का पिता, मची अफरा-तफरी

Breaking News हरियाणा की बड़ी खबर

➤ स्कूल में शराबी पिता हाथ में गंडासी लेकर घुसा
➤ हेडमास्टर को निशाना बनाने की कोशिश, बच्चों में मची अफरा-तफरी
➤ टीचर्स और पुलिस ने मिलकर आरोपी को काबू किया, केस दर्ज



हरियाणा के यमुनानगर जिले में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक छात्र का पिता अचानक हाथ में गंडासी लेकर स्कूल में घुस आया। आरोपी उस समय शराब के नशे में धुत था और उसने सबसे पहले हेडमास्टर को अपना निशाना बनाने की कोशिश की।

whatsappvideo2025 08 30at50355pm ezgifcom resize 1756555528

अचानक हुई इस घटना से स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। डर से बच्चे चीखते-चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगे। स्थिति को काबू में करने के लिए कई शिक्षक आरोपी के पीछे दौड़े, लेकिन वह काफी देर तक किसी के हाथ नहीं आया। इस दौरान उसने परिसर में खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दी।

Whatsapp Channel Join

whatsappvideo2025 08 30at50355pm ezgifcom resize 1 1756555794

काफी मशक्कत के बाद स्कूल स्टाफ और स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी को पकड़ा गया। इसके बाद मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूरी घटना को एक स्टाफ टीचर ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड भी कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। इस घटना ने शिक्षा संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अभिभावकों और शिक्षकों का कहना है कि स्कूलों में इस तरह की घटनाओं से बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा पैदा हो जाता है और प्रशासन को इस दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए।