➤गुरुग्राम में एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग
➤3 बदमाशों ने 24 राउंड गोलियां चलाईं, दीवारों और बालकनी पर निशान
➤भाऊ गैंग ने ली जिम्मेदारी, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को दी चेतावनी
गुरुग्राम के सेक्टर-52 स्थित लोकप्रिय यूट्यूबर और बिग बॉस OTT-2 विजेता एल्विश यादव के घर पर रविवार सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। जानकारी के मुताबिक, तीन बाइक सवार बदमाश आए और एल्विश के घर पर करीब 24 राउंड गोलियां चलाईं। घटना के वक्त घर में उनके पिता और मां मौजूद थे। गनीमत रही कि परिवार का कोई सदस्य गोलीबारी की चपेट में नहीं आया, लेकिन दीवारों और बालकनी पर गोलियों के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं।

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। गोलीबारी के चलते आसपास रहने वाले लोग भी डर में हैं। पुलिस को मौके से 12 से ज्यादा बुलेट के निशान मिले हैं। परिवार ने बताया कि सुबह अचानक गोलियों की गड़गड़ाहट से पूरा घर दहल गया।

इस घटना की जिम्मेदारी गैंगस्टर नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटौलिया के गिरोह ने ली है। सोशल मीडिया पर जारी संदेश में गैंग ने कहा कि यह फायरिंग सिर्फ एल्विश यादव को नहीं बल्कि पूरे देश के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के लिए चेतावनी है। उनका दावा है कि एल्विश यादव सट्टे और गलत धंधों से कई घर बर्बाद कर रहे हैं, और यह हमला उसी के खिलाफ था।

एल्विश यादव के पिता ने कहा कि फायरिंग करीब 30 राउंड तक चली। उनका कहना है कि पूरा परिवार सहम गया और भागकर सुरक्षित जगह छुप गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के इलाके में नाकाबंदी कर दी है और बदमाशों की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं।
फायरिंग के बाद से ही सोशल मीडिया पर यह घटना तेजी से वायरल हो गई है। एल्विश के फैंस और समर्थक लगातार उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा और सुरक्षा को लेकर हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।