➤ डीएसपी की अगुवाई में आर्य नगर थाना पुलिस ने दो ठिकानों पर मारी रेड
➤ होटल और जूस कॉर्नर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 8 महिलाएं पकड़ी गईं
➤ गुप्त सूचना पर कार्रवाई, डीएसपी बोले– रोहतक में ऐसे अड्डों पर सख्त नजर
हरियाणा के रोहतक शहर में जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश हुआ है, जो होटल और जूस कॉर्नर की आड़ में चल रहा था। आर्य नगर थाना पुलिस ने डीएसपी के नेतृत्व में दो ठिकानों पर छापेमारी कर 8 महिलाओं को हिरासत में लिया। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई और मौके से कई आपत्तिजनक साक्ष्य भी जब्त किए गए हैं। पुलिस अब गिरफ्तार महिलाओं को अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शहर के कुछ हिस्सों में लंबे समय से अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं, जिनकी निगरानी विशेष टीम कर रही थी। गुरुवार को जैसे ही पुख्ता जानकारी मिली, टीम ने एक होटल और एक जूस कॉर्नर पर एकसाथ छापेमारी की। जांच में सामने आया कि इन स्थानों पर ग्राहक बुलाकर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था, जो पूरी तरह योजनाबद्ध ढंग से संचालित हो रहा था।
डीएसपी ने स्पष्ट किया कि ऐसे अवैध धंधों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शहर में इस तरह के सभी संदिग्ध स्थान पुलिस की रडार पर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। जिस्मफरोशी के इस नेटवर्क के पीछे कौन लोग हैं, पुलिस इसकी परतें खोलने में जुटी है।