98

हरिद्वार में गंगा के तेज बहाव में बहे कबड्डी स्टार दीपक हुड्डा: पहले इनकार, फिर कबूलनामा, जानिए पूरा मामला

Breaking News हरियाणा की बड़ी खबर

भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा हरिद्वार में गंगा के तेज बहाव में बहे, पुलिस ने बचाया

शुरुआत में किया इनकार, बाद में कबूला पैर फिसलने से हुआ हादसा

उत्तराखंड पुलिस ने वीडियो जारी कर किया बचाव का खुलासा

Whatsapp Channel Join


हरिद्वार की पवित्र गंगा में एक चौंकाने वाली घटना, जिसने भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान और भाजपा नेता दीपक हुड्डा को सुर्खियों में ला दिया है। महाशिवरात्रि के दिन गंगा में स्नान करते वक्त उनका पैर फिसला और वह तेज बहाव में बह गए, जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने उन्हें सकुशल बचाया। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती। पहले इस घटना से साफ इनकार, फिर मजबूरन कबूलनामा कियाा। बता दें कि दीपक अपनी पत्‍नी स्‍वीटी बूरा के साथ चल रहे विवाद को लेकर चर्चा में है।

भारतीय कबड्‌डी टीम के पूर्व कप्तान और हरियाणा भाजपा नेता दीपक हुड्डा हरिद्वार में गंगा नदी के तेज बहाव में बह गए थे। यह घटना बुधवार, 23 जुलाई 2025 की सुबह की है, जब वह महाशिवरात्रि के अवसर पर गंगा स्नान के लिए गए थे। हालांकि, उन्हें वहां तैनात हरिद्वार पुलिस की टीम ने तत्परता से बचा लिया। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब उत्तराखंड पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर इस रेस्क्यू ऑपरेशन का एक वीडियो पोस्ट किया।

whatsapp image 2025 07 23 at 173930 1753272886

शुरुआत में दीपक हुड्डा ने इस घटना से पूरी तरह इनकार कर दिया था। एक मीडिया के अनुसार शाम करीब 5 बजे हुई बातचीत में उन्होंने दावा किया कि वह हरिद्वार गए ही नहीं थे और वीडियो में दिख रहा शख्स कोई और है। उन्होंने यहां तक कहा कि वह रोहतक में भाजपा मंडल अध्यक्षों की मीटिंग में थे और उत्तराखंड पुलिस से भी उनकी बात हुई है, जहां उन्होंने स्पष्ट किया कि यह वीडियो उनका नहीं है।

eb583694 aa3a 4698 9d29 c790283e765b

लेकिन, रात जब दीपक हुड्डा हरिद्वार से अपने घर रोहतक पहुंचे, तो उन्होंने मीडिया से बातचीत में अपना बयान बदल दिया। उन्होंने स्वीकार किया कि वीडियो उन्हीं का है और गंगा में उनका पैर फिसलने से यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा, “हादसा किसी के साथ भी हो सकता है। मां गंगा और भोले बाबा का आशीर्वाद है कि मैं सुरक्षित हूं। मैं उत्तराखंड पुलिस का भी धन्यवाद करता हूं।” उन्होंने बताया कि वह सुबह गंगा स्नान के लिए गए थे और किनारे पर डुबकी लगाते समय उनका पैर फिसल गया था।

comp 153 1753275840

उत्तराखंड पुलिस ने शाम 4 बजकर 20 मिनट पर अपने X अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था कि “स्टार कबड्‌डी खिलाड़ी को उत्तराखंड पुलिस ने रेस्क्यू किया। दीपक हुड्डा ने धन्यवाद किया।” वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि पुलिस की PAC टीम किस तरह गंगा नदी में दीपक हुड्डा को रेस्क्यू कर रही है। शुरुआत में दीपक हुड्डा पुलिस की लाइफ बोट से लटके हुए थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें खींचकर बोट में बैठाया और सुरक्षित किनारे ले गई। इस दौरान टीम के सदस्य उनसे लगातार उनका हालचाल पूछते रहे। किनारे पर बड़ी संख्या में लोग जमा थे।

comp 150 1753278685 1 1

दीपक हुड्डा रोहतक के महम के रहने वाले हैं। उन्होंने 2009 में कबड्‌डी खेलना शुरू किया और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान भी रहे। उन्होंने 12 फरवरी 2024 को भाजपा जॉइन की थी और रोहतक की महम सीट से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन कांग्रेस के बलराम दांगी से हार गए थे।

दीपक हुड्डा हाल ही में अपनी पत्नी, बॉक्सर स्वीटी बूरा के साथ चल रहे विवाद को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। मार्च महीने में स्वीटी बूरा ने हिसार में दीपक हुड्डा पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट करने का FIR दर्ज करवाया था। इसके जवाब में दीपक हुड्डा ने भी स्वीटी और उनके परिवार पर संपत्ति हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए रोहतक में शिकायत दर्ज करवाई थी। इस विवाद से जुड़े मारपीट के वीडियो भी सामने आए थे।