मुख्यमंत्री की एस्कॉर्ट ड्यूटी से लौटते जवानों ने चंडीगढ़ से खरीदी शराब वीडियो वायरल 1

मुख्यमंत्री की एस्कॉर्ट ड्यूटी से लौटते पुलिस जवानों ने खरीदी शराब, वीडियो वायरल, सस्‍पेंड

Breaking News

चंडीगढ़ में शराब खरीदने पर पुलिस के चार जवान सस्पेंड
मुख्यमंत्री की एस्कॉर्ट ड्यूटी से लौटते वक्त किया नियमों का उल्लंघन
वीडियो वायरल होने के बाद एसपी सोलन ने की विभागीय कार्रवाई


पुलिस के चार जवानों को ड्यूटी के दौरान शराब खरीदने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। ये मामला उस समय सामने आया जब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की एस्कॉर्ट ड्यूटी पर तैनात ये जवान चंडीगढ़ में एक शराब के ठेके से वर्दी पहनकर शराब खरीदते हुए वीडियो में कैद हो गए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही मामले ने तूल पकड़ लिया।

वीडियो में देखा गया कि ये जवान काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में शराब की पेटी रखते हुए नजर आ रहे हैं। घटना की पुष्टि होते ही एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की प्रारंभिक जांच करवाई, जिसमें वीडियो को सही पाया गया। इसके बाद चारों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

Whatsapp Channel Join

घटना शुक्रवार की है, जब सीएम सुक्खू को शिमला से हेलिकॉप्टर द्वारा दिल्ली जाना था, लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें सड़क मार्ग से चंडीगढ़ जाना पड़ा। सोलन पुलिस के चार जवानों को सीएम की एस्कॉर्ट ड्यूटी के लिए चंडीगढ़ भेजा गया था। सीएम के चंडीगढ़ से दिल्ली रवाना होने के बाद, ये जवान वापस लौटते समय शराब लेते दिखे।

बताया जा रहा है कि सस्पेंड किए गए जवानों में दो जवान कोलर बटालियन से हैं, जबकि दो जवान सोलन पुलिस से संबंधित हैं। इस घटना ने पुलिस विभाग की छवि को धक्का पहुंचाया है और नियमों की अनदेखी पर कठोर कार्रवाई की गई है।