congress party second cec meeting to be held on march 11 in delhi to discuss candidates for lok sabha polls 1

HARYANA ELECTION : CONGRESS और BJP का आज जारी किया जाएगा चुनाव घोषणा पत्र

Breaking News राजनीति विधानसभा चुनाव हरियाणा

चंडीगढ़। BJP ने भी अपना चुनाव घोषणा पत्र तैयार कर लिया है। CONGRESS दूसरे चरण में बुधवार को अपना चुनाव घोषणा पत्र को जारी करेगी, जबकि BJP बुधवार को ही रोहतक में चुनाव घोषणा पत्र जारी कर देगी।

कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र में छह हजार रुपये मासिक पेंशन के साथ ही तीन सौ यूनिट मुफ्त बिजली का वादा किया जाने वाला है, जबकि BJP के घोषणापत्र में किसान, युवा और महिलाओं के साथ गरीब के कल्याण पर जोर होगा।

कांग्रेस का चुनाव घोषणा पत्र मंगलवार को नई दिल्ली में जारी किया जाने वाला था, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की व्यस्तता के चलते इसे बुधवार को जारी किया जाएगा। पूर्व मंत्री गीता भुक्कल की अध्यक्षता में CONGRESS का घोषणापत्र तैयार किया गया है।

Whatsapp Channel Join

CONGRESS की प्रमुख गारंटियों को दिल्ली में लांच करने के बाद बाकी घोषणाओं और वादों को चंडीगढ़ में जारी किया जाएगा। CONGRESS की प्रमुख गारंटियों में पिछड़ा वर्ग के लिए क्रीमीलेयर की आय सीमा बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने की है।

हरियाणा BJP के पूर्व अध्यक्ष एवं नेशनल सेक्रेटरी ओमप्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में पार्टी ने अपना चुनाव घोषणा पत्र तैयार किया है। इसके लिए अलग-अलग समूहों के साथ बैठकें हुईं। BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को इसे रोहतक में जारी करने वाले हैं।

ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि मजदूर, गरीब और पिछड़े वर्ग के कल्याण की योजनाओं पर खास फोकस किया गया है। BJP ने अपने पिछले दोनों चुनाव घोषणा पत्रों को शत प्रतिशत लागू किया है।

अन्य ख़बरें