➤ हरियाणा सरकार ने BPL कार्ड धारकों को मिलने वाले तेल की कीमत 40 से बढ़ाकर 100 रुपये प्रति 2 लीटर की
➤ राज्य में कुल 46.43 लाख BPL परिवार प्रभावित, आदेश इस माह से लागू
➤ विभाग ने बाजार भाव में बढ़ोतरी को बताया कारण, डिपो धारकों ने जताई चिंता
हरियाणा में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे लाखों परिवारों को एक और झटका लगा है। अब उन्हें राशन डिपो से मिलने वाला सरसों का तेल 40 रुपये की बजाय 100 रुपये प्रति 2 लीटर मिलेगा। राज्य सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने मंगलवार को यह आदेश जारी किया, जो इसी माह से लागू होगा।
राज्य में कुल 46 लाख 43 हजार 257 बीपीएल परिवार हैं, जिन्हें हर महीने सरकारी रेट पर तेल, आटा, दाल, चावल व अन्य खाद्य सामग्री मिलती है। मगर अब यह योजना भी महंगाई के दबाव में आकर गरीबों की जेब पर भारी पड़ने लगी है।
सोनीपत जिले में ही हर महीने करीब 4 लाख लीटर सरसों तेल का वितरण किया जाता है। यहां के 471 राशन डिपो पर हजारों लोग लाइन में लगकर अपनी बुनियादी जरूरतें पूरी करते हैं।
तेल की कीमतें क्यों बढ़ाईं गईं?
सोनीपत के जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक विशाल सहरावत ने कहा कि सरसों तेल के बाजार भाव में भारी तेजी के कारण यह बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने दावा किया कि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए विभाग सजग है।
डिपो धारक क्या कह रहे हैं?
राशन डिपो चलाने वाले त्रिलोक जैन ने कहा कि यह फैसला सीधे गरीब आदमी की कमर तोड़ने वाला है। मुख्यालय से आदेश जरूर आया है, लेकिन गरीब पहले से ही गैस, आटा, दूध और सब्जियों की कीमतों से परेशान हैं। अब सरकार की राहत योजना में भी उन्हें कोई राहत नहीं मिल रही।

