Copy of खाटू श्याम धाम के लिए मुफ्त बस सेवा 80

अनिल विज बोले- राहुल गांधी आखिर हैं कौन

Breaking News हरियाणा की बड़ी खबर

➤ अंबाला कैंट में अनिल विज ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर साधा निशाना
➤ आरएसएस को दुनिया की सबसे बड़ी स्वयंसेवक संस्था बताया
➤ कांग्रेस पर संस्कृति और मान्यताओं को कुचलने का आरोप लगाया


हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने शनिवार सुबह अंबाला कैंट में मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। विज ने कहा कि “जिन्होंने अपनी राजनीति चमकाने के लिए जाति बदलकर गैंडी से गांधी बना लिया, वे आज दूसरों पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं।

उन्होंने आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की जमकर तारीफ करते हुए इसे दुनिया की सबसे बड़ी स्वयंसेवक संस्था बताया। विज बोले कि आरएसएस नागरिकों में राष्ट्रभक्ति की भावना जगाने और चरित्र निर्माण करने का काम करती है। उन्होंने कहा कि संगठन देश की सनातन संस्कृति को बचाने और उसे आगे बढ़ाने में जुटा है।

Whatsapp Channel Join

पत्रकारों द्वारा यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के बयान पर सवाल पूछे जाने पर विज ने पलटवार करते हुए कहा कि “आरएसएस की 48 शाखाएं हैं और ये अलग-अलग तरीके से समाज सेवा करती हैं। कांग्रेस को तकलीफ होना स्वाभाविक है क्योंकि वह देश को तोड़ने की राजनीति करती आई है, जबकि आरएसएस देश को जोड़ने का काम करता है।”

अनिल विज ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पिछले 60 सालों में पार्टी ने देश की संस्कृति और मान्यताओं को कुचलने का काम किया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना तभी संभव हो पाया जब केंद्र में बीजेपी की सरकार आई। ये फैसले करोड़ों भारतीयों की आस्था और राष्ट्रीय एकता से जुड़े हुए थे।

राहुल गांधी पर तंज कसते हुए विज ने कहा कि “इतिहास के अनुसार राहुल गांधी, फिरोज गैंडी के पोते हैं। अगर ऐसा है तो उनका नाम राहुल गैंडी होना चाहिए। उसी तरह इंदिरा गांधी का नाम भी इंदिरा गैंडी होना चाहिए। किताबों में इनकी जाति गैंडी दर्ज है, तो फिर यह गांधी कब से बन गए?”

विज ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं की सोच देश विरोधी है, जबकि आरएसएस लगातार समाज सेवा और राष्ट्रभक्ति की भावना जगाने का काम कर रही है।