weather 9 5

हरियाणा रोडवेज बस और कार की भीषण टक्कर, 3 दोस्तों के शरीर में घुसे शीशे

Breaking News हरियाणा

➤हिसार-भादरा मार्ग पर हरियाणा रोडवेज बस और कार की जोरदार टक्कर
➤कार सवार 3 दोस्त घायल, ड्राइवर को गंभीर चोट, एयरबैग खून से लथपथ
➤शराब के निशान और मोबाइल-लैपटॉप कब्जे में, राजस्थान पुलिस जांच में

हरियाणा और राजस्थान बॉर्डर के पास हिसार जिले के बालसमंद एरिया में शुक्रवार सुबह एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। हादसा सुबह करीब पौने 7 बजे राजस्थान के मुझाना गांव के पास हुआ, जब हरियाणा रोडवेज की बस और दिल्ली नंबर की वैगनआर कार में आमने-सामने टक्कर हो गई।

बस राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के भादरा से हिसार की ओर आ रही थी। टक्कर के बाद कार के एयरबैग खुल गए और तीनों सवार लोग घायल हो गए। उन्हें तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से हिसार के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। कार का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ, जबकि दो अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।

Whatsapp Channel Join

image 75

बस ड्राइवर जोगिंद्र सिंह ने बताया कि वे गोगामेड़ी मेले के लिए चल रही स्पेशल बस में सवार थे। मुझाना गांव के पास सामने से आई वैगनआर कार का संतुलन बिगड़ा और बचाव करते हुए बस की ओर कार आ गई, जिससे जोरदार टक्कर हुई। दुर्घटना के समय कार में सवार सभी लोग नशे में दिखाई दिए।

image 76

जांच के दौरान कार से तीन शराब की बोतलें बरामद हुईं, जिनमें से दो खाली और एक भरी हुई थी। हादसे में कार का अगला हिस्सा और बस का आगे का हिस्सा गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुआ। एयरबैग खून से लथपथ मिले। राजस्थान पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रमेश कुमार ने बताया कि मौके पर एंबुलेंस पहले ही घायलों को अस्पताल ले गई थी।

इसके अलावा कार की तलाशी में एक मोबाइल और एक लैपटॉप भी मिले, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। घायलों के परिजनों को कार में पाए गए फोन के माध्यम से हादसे की जानकारी दी गई है। राजस्थान पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने में लगी हुई है।