पानीपत : 12 अप्रैल का दिन पानीपत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा, जब ऐतिहासिक किला मैदान हजारों श्रद्धालुओं की आस्था और भक्ति का साक्षी बनेगा। श्री अवध धाम हनुमंत जन्मोत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में ऐतिहासिक हनुमंत ध्वज रथ यात्रा निकाली जाएगी, जिसकी शुरुआत 51000 हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ से होगी।
65 धार्मिक संस्थाएं लेंगी आयोजन की जिम्मेदारी
संजय चौक पर आयोजित बैठक में यात्रा के संयोजक और प्रसिद्ध समाजसेवी संजय अग्रवाल ने बताया कि पानीपत की 65 धार्मिक संस्थाएं इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाएंगी। वालंटियर्स और स्वयंसेवक यात्रा की व्यवस्था संभालेंगे, ताकि शोभायात्रा सुचारू रूप से निकले।
हनुमानगढ़ी के स्वरूप के दर्शन पहली बार पानीपत में
इस यात्रा में श्रद्धालुओं को अयोध्या के हनुमानगढ़ी के हनुमान लला के स्वरूप के दर्शन का सौभाग्य मिलेगा, जो पानीपत के लिए ऐतिहासिक क्षण होगा। शोभायात्रा किला मैदान से अवध धाम मंदिर (कूटनी रोड) तक निकलेगी, जिसमें हजारों भक्त शामिल होंगे।
ध्वज, कलश और भव्य स्वागत की होगी विशेष व्यवस्था
- 51 फीट का ध्वज श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र होगा, जिस पर मनोकामना रक्षा सूत्र बांधकर भक्त अपनी इच्छाएं प्रकट करेंगे।
- 3100 महिलाएं मंगल कलश धारण कर एक समान वेशभूषा में शोभायात्रा में शामिल होंगी।
- जगह-जगह इत्र और फूलों की वर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा।
- भक्त तिरंगा और हनुमंत ध्वज के साथ चलेंगे, जिससे देशभक्ति और धार्मिक आस्था का संगम दिखेगा।
- यात्रियों की सुविधाओं के लिए विशेष इंतजाम
- श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आयोजन समिति ने कई व्यवस्थाएं की हैं, जिसमें महिलाओं के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं, ताकि वे मंगल कलश धारण कर यादगार पल कैद कर सकें। किले के ऊपर बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। ई-रिक्शा सेवा उपलब्ध होगी, ताकि बुजुर्ग और जरूरतमंदों को परेशानी न हो।
- जगह-जगह भंडारे और पानी की प्याऊ लगाई जाएंगी। यात्रा में ढोल-नगाड़े, डीजे और पालकी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। राष्ट्रीय संतों की उपस्थिति और भव्य आयोजन के साथ यह कार्यक्रम 18 अप्रैल तक जारी रहेगा।
- इस भव्य यात्रा में हरिओम तायल, संजय अग्रवाल, सुरेंद्र गर्ग, सुरेश काबरा, प्रीतम गुर्जर, नवल जिंदल, अंजना गुर्जर, विशाल वर्मा, ईशु गोयल, प्रमोद मित्तल, सुमित मित्तल, मुकेश बोस, डॉ. हेमा रमन, मनीष जैन, किरण मलिक, तुषार खरबंदा, डॉ. गौरव श्रीवास्तव, दीपक शर्मा, प्राण रत्नाकर, प्रभा गर्ग, वीरेंद्र शर्मा, मुकेश मित्तल, मनीष सिंगला सहित अनेक सामाजिक और धार्मिक कार्यकर्ता अपनी सेवाएं देंगे।