RAPE

Haryana में दो बच्चों के पिता ने भजीती को बनाया हवस का शिकार, छत से दिया धक्का, सहमी 7 वर्षीय बच्ची ने अस्पताल में बताई आपबीती

Breaking News पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

बेटियों को स्कूलों और घरों में गुड और बैड टच के बारे में भले कितना ही जागरूक किया जा रहा हो, लेकिन कहीं न कहीं अपने ही इस अपराध में रिश्तों को तार-तार करते नजर आ रहा है। प्रदेश के जिला पानीपत में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। रिश्ते में सगा चाचा लगने वाले शख्स ने अपनी ही 7 वर्षीय भतीजी को अपनी हवस का शिकार बनाया। वारदात के बाद बच्ची सहम गई थी।

आरोप है कि शख्स ने खेल रही बच्ची को छत से दूसरी छत ले गया, जहां एक कमरे में उसे हवस का शिकार बनाया। वारदात का पता उस वक्त लगा, जब बच्ची खून से सनी हुई रोते हुए अपने परिजनों के पास पहुंची। परिजन बच्ची को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां बच्ची ने चिकित्सक को सारी बात बताई। इसके बाद परिजनों की पैरो तले धरती खिसक गई।

पानीपत के सेक्टर 13-17 थाना के अंतर्गत आने वाले एक गांव निवासी पिता ने पुलिस को शिकायत दी है। पिता का कहना है कि उसकी 7 वर्षीय बेटी कक्षा दूसरी में पढ़ती है। बुधवार शाम को अपने घर पर अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी वक्त उसका चाचा जसबीर घर पर आया और दूसरे बच्चों को उनके घर भेज दिया। इसके बाद उसने बच्ची को साथ लगते दूसरे मकान की छत पर धक्का दे दिया। फिर चाचा ने इसी मकान में एक कमरे में ले जाकर उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया।

Whatsapp Channel Join

रेप 13

इसके बाद आरोपी ने उन्हें बच्ची के छत से गिरने की सूचना दी। जिसके कारण बच्ची को चोटें आई हैं। पिता का कहना है कि जब वह काम से घर लौटा तो बेटी रो रही थी। इस संबंध में सेक्टर 13-17 थाना प्रभारी बिलासा राम का कहना है कि पिता ने अपने छोटे भाई जसबीर के खिलाफ उसकी बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। बच्ची का मेडिकल करवा दिया गया है।

रेप 12

बताया जा रहा है कि आरोपी दो बच्चों का पिता है। मामला पारिवारिक होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं करवाने की बात भी कही गई थी। आरोपी के भाई ने अस्पताल में यह भी लिखकर दिया था कि उन्हें मेडिकल नहीं करवाना है। फिर चिकित्सक और पुलिस के समझाने पर पिता शिकायत देने के लिए मान गया।