weather 37 4

WCL में भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल रद्द, भारत ने खेलने से किया इंकार

Cricket

➤भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ WCL सेमीफाइनल खेलने से इनकार किया।
➤मैच से पहले प्रायोजक ने भी समर्थन वापस लिया, कहा- “राष्ट्र पहले”।
➤आयोजकों ने मैच रद्द कर पाकिस्तान को फाइनल में भेजने के संकेत दिए।

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 का बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल अब नहीं खेला जाएगा। भारत की टीम ने स्पष्ट रूप से पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में खेलने से मना कर दिया, जिससे आयोजकों को मैच रद्द करना पड़ा। इस निर्णय की पुष्टि मंगलवार देर रात हुई, जिससे टूर्नामेंट में बड़ा भूचाल आ गया।

भारत की ओर से यह निर्णय कथित तौर पर हालिया आतंकवादी घटनाओं और देश में बने जनभावना के दबाव को देखते हुए लिया गया। टीम के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी, जो WCL में हिस्सा ले रहे थे, इस मैच को खेलने के पक्ष में नहीं थे।

Whatsapp Channel Join

इस पूरे विवाद के बीच टूर्नामेंट के एक प्रमुख प्रायोजक ने भी अपनी भागीदारी से खुद को अलग कर लिया। स्पॉन्सर कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि “क्रिकेट और आतंक एक साथ नहीं चल सकते। देश पहले है, व्यापार बाद में।” इस कदम ने विवाद को और गंभीर बना दिया और आयोजकों पर भी दबाव बढ़ा।

सेमीफाइनल की जगह अब पाकिस्तान को सीधे फाइनल में भेजे जाने की चर्चा हो रही है। हालांकि आयोजकों ने अभी तक आधिकारिक रूप से यह नहीं कहा कि पाकिस्तान को वॉकओवर मिलेगा, लेकिन भारत के खेलने से इंकार के बाद विकल्प सीमित हैं।

गौरतलब है कि ग्रुप स्टेज में भी भारत-पाकिस्तान मैच रद्द हो गया था क्योंकि भारत ने मैदान पर उतरने से इंकार कर दिया था। अब एक बार फिर सेमीफाइनल में यही स्थिति दोहराई गई।

क्रिकेट के मैदान में इस तरह के राजनीतिक और सामाजिक प्रभावों का असर बढ़ता जा रहा है। जहां एक ओर कुछ इसे ‘राष्ट्रहित’ से जोड़कर सही ठहराते हैं, वहीं खेल प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट का सबसे बहुप्रतीक्षित मैच गंवाने जैसा है।

अब सबकी निगाहें फाइनल मुकाबले पर हैं, जहां पाकिस्तान की मौजूदगी तो लगभग तय मानी जा रही है, लेकिन उनके सामने कौन टीम होगी, यह सवाल अब भी बना हुआ है।