Copy of आपको भी मिल सकता है सस्ता सरकारी प्लॉट शुरू हुई नीलामी हरियाणा में शुरू हुई ई नीलामी 6

हरियाणा के इस शहर में दंगे भड़कने की आशंका को लेकर इंटरनेट बंद, जानें

Breaking News

ब्रजमंडल यात्रा से पहले नूंह में 24 घंटे इंटरनेट बंद
87 डीजल कैन जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार, बिट्टू बजरंगी पर रोक
जुलाई 2023 की हिंसा की पुनरावृत्ति रोकने को सख्त इंतजाम


हरियाणा के नूंह जिले में एक बार फिर तनाव के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं14 जुलाई को प्रस्तावित ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर दिए हैं। 13 जुलाई रात 9 बजे से 14 जुलाई रात 9 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं, साथ ही बल्क SMS पर भी रोक लगाई गई है। यह कदम जुलाई 2023 में यात्रा के दौरान भड़की हिंसा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, जब 7 लोगों की मौत हो गई थी।

2023 8image 21 34 362809778ghjl

रविवार को नूंह पुलिस ने पेट्रोल पंप से डीजल से भरी 87 कैन बरामद कीं, जिन्हें अवैध रूप से इकट्ठा किया जा रहा था। तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें पेट्रोल पंप मैनेजर और यूपी का निवासी शामिल है। पूछताछ में इन लोगों के पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं था। पुलिस ने साफ किया कि यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध है

Whatsapp Channel Join

nuh violence 0 1691046317

इस बार सरकार ने सुरक्षा को लेकर कोई ढील नहीं बरती है। करीब ढाई हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, साथ ही घुड़सवार पुलिस, साइबर सेल और ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था भी की गई है। फरीदाबाद के विवादास्पद हिंदू संगठन नेता बिट्टू बजरंगी के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है, जिसे लेकर उसने हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की है।

screenshot2025 07 13at61821pm 1752419033

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने यात्रा मार्ग में मीट की दुकानों और मीट फैक्ट्रियों को बंद रखने का आदेश दिया है। भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है ताकि किसी प्रकार का ट्रैफिक जाम न हो और यात्रा शांति से संपन्न हो

screenshot 2025 07 13 203622 1752419152

पिछली हिंसा की पृष्ठभूमि

जुलाई 2023 में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान भड़की हिंसा में 7 लोगों की मौत हो गई थी। दो गुटों के बीच हुई झड़प ने दंगे का रूप ले लिया था। कई वाहनों को आग लगा दी गई थी, साइबर थाना पर हमला हुआ, मंदिरों में तोड़फोड़ की गई थी और स्थिति काबू से बाहर हो गई थी। उस घटना की भयावहता को देखते हुए प्रशासन इस बार बेहद सतर्क है।