Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of हिमाचल में फोरलेन के खिलाफ गरजे लोग NHAI को घेरा

मायके गई महिला के घर में आग, सबकुछ जलकर राख

Breaking News

मनाना गांव में बिजली की स्पार्किंग से लगी आग
घरेलू सामान समेत धान के पैसे भी जलकर राख
पीड़िता ने एसडीएम से लगाई मदद की गुहार


समालखा, अशोक शर्मा
हरियाणा के पानीपत जिले के गांव मनाना में उस समय हड़कंप मच गया जब बीती रात करीब 9 बजे एक घर में अचानक बिजली की स्पार्किंग से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया और लाखों रुपए का घरेलू सामान, कपड़े, फर्नीचर और जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गए।

घर की मालकिन बबली पत्नी कुलदीप कश्यप उस वक्त अपने मायके गई हुई थी। हादसे की सूचना गांववासियों ने उन्हें दी, जिसके बाद वे तुरंत रात में ही ससुराल लौट आईं। बबली ने बताया कि उनके पति पंजाब में मजदूरी करते हैं और वह अकेली दो बच्चों के साथ गांव में रहती हैं। आग में उनकी मेहनत से इकट्ठे किए गए 10 हजार रुपए, जो धान की फसल बेचकर जमा किए थे, वो भी जल गए।

Whatsapp Channel Join

घटना के बाद गांववासियों ने आग बुझाने में भरसक प्रयास किया, साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। लेकिन जब तक दमकल की गाड़ी पहुंचती, तब तक सारा सामान खाक हो चुका था।

पीड़िता बबली ने बताया कि उन्होंने इस हादसे की जानकारी एसडीएम समालखा अमित कुमार को दी है और सरकारी मदद की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि सब कुछ जल जाने के बाद गुजारा करना मुश्किल हो गया है और अब उन्हें सरकार से राहत की उम्मीद है।