➤रोहतक के बैखता गाँव में जमीन विवाद पर फायरिंग
➤सरपंच पति पर अंधाधुंध गोलियां चलाने का आरोप
➤दो युवक घायल, एक की हालत गंभीर
रोहतक जिले के थाना IMT क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बैखता गाँव में सोमवार शाम जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, गाँव की महिला सरपंच के पति देवेंद्र उर्फ चांद पर आरोप है कि उसने पंचायती जमीन पर कब्जे के लिए दीवार खड़ी करनी शुरू की। जब गाँव के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया तो विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते फायरिंग की नौबत आ गई।
यह घटना शाम करीब सात बजे की बताई जा रही है। फायरिंग में दो सगे भाई, अंकित (25) और अमित (30), गंभीर रूप से घायल हो गए। अंकित के पैर में गोली लगी जबकि अमित के पेट में गोली लगने से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों को तुरंत पीजीआई रोहतक के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया।
घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन ग्रामीणों के अनुसार, पुलिस की मौजूदगी के बावजूद आरोपी पक्ष ने कई राउंड गोलियां चलाईं। घायलों के चाचा और पूर्व सरपंच सतीश धनखड़ ने बताया कि सरपंच पति देवेंद्र पहले भी आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत जमीन पर कब्जे के लिए यह हमला किया गया और आरोपी पक्ष ने पुलिस की मौजूदगी में ही अंधाधुंध गोलियां बरसाईं।
सतीश धनखड़ ने कहा, “मेरे दो भतीजे अमित और अंकित को गोलियां लगी हैं। हमें न्याय चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।” फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन देर रात तक घायलों के बयान दर्ज नहीं किए जा सके थे।

