➤श्रीनगर के लिडवास में सेना ने तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया, ऑपरेशन “महादेव” के तहत कार्रवाई।
➤मारे गए आतंकियों में पहलगाम हमले का मुख्य आरोपी हाशिम मूसा भी शामिल।
➤आतंकियों के पास से अमेरिकी M4 कार्बाइन, AK-47, 17 राइफल ग्रेनेड समेत संदिग्ध सामान बरामद।
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले के लिडवास क्षेत्र में भारतीय सेना ने सोमवार को एक सफल ऑपरेशन के तहत तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है। इस कार्रवाई की पुष्टि चिनार कॉर्प्स ने की है। ऑपरेशन को “महादेव” नाम दिया गया था और यह श्रीनगर के हरवान इलाके में डाचीगाम नेशनल पार्क के पास चलाया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मारे गए आतंकियों में पहलगाम हमले का मुख्य आरोपी हाशिम मूसा भी शामिल। ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के ठिकाने से अमेरिकी निर्मित M4 कार्बाइन, एक AK-47 राइफल, और 17 राइफल ग्रेनेड समेत कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद की गई हैं।
सेना ने बताया कि उन्हें खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर सुबह से इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान दूर से दो बार गोलियों की आवाज़ सुनाई दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया।
एनकाउंटर के बाद लिडवास क्षेत्र में सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है और पूरे इलाके में सतर्कता बरती जा रही है। चिनार कॉर्प्स ने X (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान गई थी और 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। आतंकियों ने धार्मिक पहचान के आधार पर लोगों को निशाना बनाया था। यह हमला बायसरन घाटी में हुआ था, जो पहलगाम शहर से लगभग 6 किलोमीटर दूर है।
इस हमले की जांच में तीन आतंकियों के नाम सामने आए थे — आदिल हुसैन ठोकर (अनंतनाग निवासी), हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान, और अली उर्फ तल्हा भाई। मूसा और अली पाकिस्तानी नागरिक हैं, जिनमें मूसा पाकिस्तान के स्पेशल सर्विस ग्रुप का पूर्व कमांडो रह चुका है। इन दोनों पर 20-20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों ने इन्हीं तीन आतंकियों के बारे में जानकारी दी थी या किसी और के बारे में। अनंतनाग पुलिस द्वारा जारी किए गए स्केच में इन्हीं तीन आतंकियों के नाम और चेहरे सार्वजनिक किए गए थे।
सेना ने संकेत दिए हैं कि आज शाम तक ऑपरेशन महादेव को लेकर विस्तृत जानकारी मीडिया को दी जाएगी।
कौन है हाशिम मूसा?
हाशिम मूसा को हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड माना जा रहा था, जिसमें नागरिकों और सुरक्षा बलों पर अचानक हमला किया गया था। खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के लिडवास क्षेत्र में अभियान शुरू किया था, जहां इन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।
ऑपरेशन के दौरान दूर से दो बार गोलीबारी की आवाज़ें सुनाई दीं। जवानों ने इलाके की घेराबंदी तेज़ कर दी और डाचीगाम नेशनल पार्क के पास एनकाउंटर शुरू हुआ। इस मुठभेड़ में तीनों आतंकी ढेर हो गए। मारे गए आतंकियों में दो स्थानीय मददगार भी बताए जा रहे हैं, जो मूसा के साथ मिलकर क्षेत्र में कई हमलों की योजना बना रहे थे।
हाशिम मूसा कई आतंकी घटनाओं में शामिल था, जिनमें बारामुल्ला, अनंतनाग और गंडेरबल जैसे संवेदनशील इलाकों में हुए हमले शामिल हैं। मूसा के पाकिस्तानी सेना और ISI से भी संबंध रहे हैं और माना जा रहा है कि वह भारत विरोधी नेटवर्क की बड़ी कड़ी था।
इस मुठभेड़ के जरिए सेना ने एक बार फिर स्पष्ट संदेश दिया है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान किसी भी स्तर तक जाएगा।