weather 25 5

BREAKING: मनीषा की मौत का राज़ अब AIIMS खोलेगा, तीसरी बार पोस्टमॉर्टम आज, बॉडी दिल्ली रवाना

Breaking News भिवानी हरियाणा

➤मनीषा केस की जांच अब CBI करेगी
➤दिल्ली AIIMS में तीसरी बार पोस्टमॉर्टम होगा
➤भिवानी-चरखी दादरी में इंटरनेट बंद, भारी पुलिस बल तैनात

भिवानी की लेडी टीचर मनीषा की मौत का रहस्य अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) सुलझाएगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मंगलवार को ऐलान किया कि परिवार और ग्रामीणों की मांग को देखते हुए इस पूरे मामले की जांच CBI को सौंपी जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस केस में पूरी पारदर्शिता और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।

मनीषा का अब तक दो बार पोस्टमॉर्टम हो चुका है—पहला भिवानी सिविल अस्पताल में और दूसरा रोहतक PGI में। लेकिन परिवार और ग्रामीण संतुष्ट नहीं हुए। अब तीसरी बार मनीषा का पोस्टमॉर्टम दिल्ली के AIIMS अस्पताल में होगा। इसके लिए मनीषा का पार्थिव शरीर दिल्ली ले जाया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव ढाणी लक्ष्मण में किया जाएगा।

Whatsapp Channel Join

वहीं, हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। ग्रामीण धरने पर बैठे हैं और माहौल बिगड़ने की आशंका के चलते पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट पर है। भिवानी और चरखी दादरी जिलों में 19 अगस्त सुबह 11 बजे से 21 अगस्त सुबह 11 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। सुरक्षा को देखते हुए गांव से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर दंगा रोकू वाहन, रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और तीन जिलों की पुलिस फोर्स तैनात की गई है। गांव की चारों तरफ नाकाबंदी की गई है और ग्रामीणों द्वारा बंद किए गए रास्तों को खोलने के लिए जेसीबी मशीन भी बुलाई गई है।

मनीषा के पिता संजय ने कहा है कि जब तक सरकार CBI को जांच नहीं सौंपती और AIIMS पोस्टमॉर्टम नहीं होता, तब तक वे धरना खत्म नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी साफ किया कि उन पर किसी तरह का दबाव नहीं है।

इससे पहले सोमवार देर रात प्रशासन ने पिता को अंतिम संस्कार के लिए तैयार कर लिया था, लेकिन मंगलवार को जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो वे भड़क उठे और ऐलान किया कि गांव में अंतिम संस्कार नहीं होने देंगे। इसके बाद पुलिस-प्रशासन को पीछे हटना पड़ा। अब ग्रामीणों ने संघर्ष के लिए नई कमेटी का गठन कर लिया है और 20 अगस्त से पक्का मोर्चा शुरू करने की घोषणा कर दी है।

यह मामला सिर्फ एक परिवार की लड़ाई नहीं रहा, बल्कि पूरे क्षेत्र में बड़ा जनआंदोलन बनता जा रहा है। अब सबकी निगाहें AIIMS पोस्टमॉर्टम और CBI जांच पर टिक गई हैं, जिससे यह राज खुल सकेगा कि मनीषा की मौत हत्या थी या आत्महत्या।