➤मनीषा का अंतिम संस्कार कल सुबह 8 बजे
➤तीसरी बार दिल्ली AIIMS में पोस्टमॉर्टम, परिवार की मांग पर CBI जांच
➤सुरक्षा कारणों से भिवानी और चरखी दादरी में हाईअलर्ट, इंटरनेट बंद
हरियाणा के भिवानी की लेडी टीचर मनीषा का अंतिम संस्कार कल सुबह 8 बजे किया जाएगा। मनीषा के दादा राम किशन ने बताया कि उनकी और परिवार की दोनों मांगें पूरी हो गई हैं और अब वे बेटी का अंतिम संस्कार कर सकेंगे। किसान नेता सुरेश कोथ ने पुष्टि करते हुए कहा कि अंतिम संस्कार सुबह 8 बजे किया जाएगा।
बीते बुधवार को मनीषा का दिल्ली एम्स (AIIMS) में तीसरी बार पोस्टमॉर्टम हुआ, जो लगभग दो घंटे तक चला। दोपहर को मनीषा की डेडबॉडी भिवानी से दिल्ली ले जाई गई, जिसमें उनके परिवार के तीन सदस्यों को पुलिस की एस्कॉर्ट के साथ भेजा गया। अब मनीषा का शव भिवानी के सिविल अस्पताल लाया जा रहा है, जहां उसे रखा जाएगा और सुबह गांव में अंतिम संस्कार के लिए लाया जाएगा।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि परिवार की मांग पर जांच CBI को सौंपी जा रही है और मामले में पूरा न्याय किया जाएगा। इस बीच लोग धरनों पर बैठे हैं। हरियाणा महिला आयोग की चेयरमैन रेणु भाटिया परिवार से मिलकर उन्हें अंतिम संस्कार की अनुमति देने की अपील कर चुकी हैं।
कांग्रेस विधायक और रेसलर विनेश फोगाट ने कहा कि वे खुद भुक्तभोगी हैं और मनीषा के न्याय के लिए समाज एकजुट है। उन्होंने कहा कि मनीषा हमारी बहन है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए पूरा समाज लड़ाई में है।
सुरक्षा कारणों से भिवानी और चरखी दादरी में 19 अगस्त की सुबह 11 बजे से 21 अगस्त सुबह 11 बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है। घटना स्थल से 5 किलोमीटर दूर तक दंगा रोकू वाहन, रैपिड एक्शन फोर्स और तीन जिलों की पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पुलिस ने गांव की चारों तरफ नाकाबंदी कर रखी है और ग्रामीणों द्वारा बंद किए गए रास्तों को खोलने के लिए जेसीबी मंगाई गई है।
दो दिन पहले प्रशासन ने मनीषा के पिता को अंतिम संस्कार के लिए राजी कर लिया था, लेकिन मंगलवार को यह जानकारी ग्रामीणों को मिली तो वे भड़क उठे और ऐलान किया कि गांव में अंतिम संस्कार नहीं होने देंगे। इसके बाद पुलिस-प्रशासन पीछे हट गया और ग्रामीणों ने संघर्ष के लिए नई गांव कमेटी बनाते हुए 20 अगस्त से पक्के मोर्चे का ऐलान किया।

