SF 10
Breaking News

गुरुग्राम की झुग्गियों में लगी भीषण आग, 50 से अधिक घर खाक, सिलेंडरों में धमाके से दहशत


गुरुग्राम सेक्टर 102 की झुग्गियों में बुधवार तड़के लगी आग ने ली 50 से अधिक झुग्गियों को चपेट में
लगातार सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग तेजी से फैली, करीब 450 लोग थे इलाके में मौजूद
सुबह 7 बजे तक आग पर काबू पाया गया, फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं



Gurugram slum fire: हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब सेक्टर 102 स्थित कच्ची बस्तियों में आग लग गई। आग इतनी तेज़ थी कि देखते ही देखते 40 से 50 झुग्गियां इसकी चपेट में आ गईं। आग की लपटों के बीच वहां रखे गैस सिलेंडर एक के बाद एक फटने लगे, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। यह घटना सुबह करीब 3:50 बजे घटी, जब सो रहे लोग चीख-पुकार के साथ जागे और जान बचाकर बाहर निकले।

Whatsapp Channel Join

आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। फायर अधिकारी नरेंद्र के मुताबिक, कॉल मिलने के 10 मिनट के भीतर टीम वहां पहुंच गई थी। सेक्टर 37, भीमनगर और पटौदी से कुल 10 फायर टेंडर बुलाए गए। झुग्गियों में उस समय लगभग 400 से 450 लोग मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। कुछ लोग आग में फंसे हो सकते थे, लेकिन समय रहते अधिकांश ने खुद ही बाहर निकलकर जान बचाई।

रातभर की मशक्कत के बाद सुबह 7 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया, हालांकि अभी भी मलबे और कबाड़ से धुआं निकल रहा है। अधिकारी मौके पर ही हैं और सर्च ऑपरेशन जारी है। राहत की बात यह है कि अभी तक किसी की मौत या गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है।

गौरतलब है कि तीन दिन पहले 27 अप्रैल को भी गुरुग्राम की बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर भीषण आग लगी थी, जिसे काबू में लाने में 24 घंटे लगे थे। अब फिर से शहर में आग की बड़ी घटना ने प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।