UCUCVHVJHV

आपसी झगड़े में दोस्त ने कस्सी मार प्रवासी मजदूर को उतारा मौत के घाट,खून से लथ-पथ गली में पड़ा मिला शव

Breaking News

 

सिरसा के गांव जमाल में एक प्रवासी मजदूर की कस्सी मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई,और युवक का शव खुलेआम गली में ही छोड़ दिया। हत्या का आरोप मृतक के दोस्त पर ही लगा है और फिलहाल वह फरार बताया जा रहा है।ग्रामीणों ने जब मृतक के शरीर को खून से लथ-पथ हालत में पाया, तो तुरंत पुलिस को घटनास्थल पर बुलाया गया।जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को भी सूचित कर दिया है।जानकारी के मुताबिक मृतक (सतबीर) का अपने दोस्त फूल सिंह के साथ विवाद चल रहा था और इसी आपसी झगड़े में फूल सिंह ने सतबीर पर कस्सी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

6 महीने पहले पानीपत से मजदूरी करने आया था मृतक

Whatsapp Channel Join

सतबीर पानीपत और फूल सिंह हिसार का रहने वाला था और दोनों 6 महीने पहले ही गांव जमाल में दिहाड़ी मजदूरी का काम करने आए थे। दोनों ग्रामीण ओमप्रकाश के नोहरे में ठहरे हुए थे,नोहरे के मालिक ओमप्रकाश ने ही इस वारदात की सूचना जमाल पुलिस चौकी को दी।वारदात पर जानकारी देते हुए,उन्होंने बताया कि दोनों मजदूर कल दिन के आस-पास खेतों में सरसों की कटाई के काम में जुटे हुए थे और रात को दोनों ने आकर खाना खाया और शराब भी पी।

आशंका जताई जा रही है कि, दोनों में कोई झगड़ा हुआ होगा तभी फुल सिंह ने सतबीर पर कस्सी से वार कर दिया,जिससे सतबीर की मौके पर मौत हो गई। सुबह घर वालों ने जाकर देखा तो सतबीर लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था।

पुलिस ने घटनास्थल पर आकर शव को कब्जे में लिया और सतबीर के परिजनों को सूचना दी। अभी फूल सिंह फरार चल रहा है,पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।