हाईकोर्ट की लगी ऐसी फटकार दारोगा समेत 65 पुलिसकर्मी सस् पेंड पढ़ें पूरा मामला5

भाजपा जिला सचिव बनने पर 36 बिरादरी ने किया नरेश बैनीवाल का अभिनंदन

Breaking News

➤ नरेश बैनीवाल को भाजपा जिला सचिव और कष्ट निवारण समिति सदस्य बनाए जाने पर हुआ सम्मान

➤ दुर्गा माता मंदिर में फूलमालाओं और खाटू श्याम की प्रतिमा भेंट कर अभिनंदन किया गया

➤ अखिल भारतीय जाट महासभा और 36 बिरादरी के गणमान्य लोगों ने की शिरकत


समालखा, अशोक शर्मा

शनिवार को सिद्ध पीठ दुर्गा माता मंदिर, समालखा में एक भव्य समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें भाजपा पानीपत जिला सचिव और कष्ट निवारण समिति सदस्य बनाए गए नरेश बैनीवाल का फूल-मालाओं और खाटू श्याम जी की प्रतिमा भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता मंदिर प्रधान अनिल बैनीवाल ने की।

समारोह में अखिल भारतीय जाट महासभा सहित 36 बिरादरी के सम्मानित प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम में पहुंचने वाले प्रमुख लोगों में धन सिंह कुहाड़, जगदीश रमन, सुंदर सिंह बैनीवाल, दयानंद बैनीवाल, सतबीर बैनीवाल, पार्षद मनीष बैनीवाल, संदीप बैनीवाल, विक्की बैनीवाल, योगेंद्र बैनीवाल, विकास बैनीवाल, प्रवीण बैनीवाल, करमबीर बैनीवाल, ईश्वर सिंह कुहाड़, चाँद रमन, सर्वजीत बंसल, तनु बैनीवाल, महामंत्री रोकी वर्मा, पं. सुभाष शास्त्री, डॉ. गुरु दत्त अनेजा, माँ राजकुमार त्यागी, रामफल गाहल्याण, सुरेश शर्मा, डॉ. राकेश त्यागी और राज सिंह चौहान समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान नरेश बैनीवाल को उनके नवनियुक्त दायित्वों के लिए बधाई दी गई और क्षेत्र के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने की कामना की गई। उपस्थित जनसमूह ने भाजपा नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और स्थानीय नेतृत्व को सशक्त बनाने की दिशा में इसे अहम कदम बताया।

Whatsapp Channel Join