weather 35 1

हरियाणा में 3 बच्चों की मां ने फांसी लगा कर दी जान, 2 महीने पहले आई थी नेपाल से

Breaking News हरियाणा

झज्जर जिले के पाटोदा गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक नेपाली महिला ओमदेवी (27) ने अपने कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। मृतका का शव 8 अगस्त की रात को पाया गया था, लेकिन पोस्टमार्टम तीन दिन बाद ही कराया जा सका क्योंकि उसके मायके से कोई परिजन मौके पर नहीं आया था। पुलिस ने पति बिशम्बर साहनी के बयान के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया और उसे परिजनों को सौंप दिया।

image 47

जानकारी के अनुसार, ओमदेवी दो महीने पहले अपने तीन बच्चों को नेपाल में छोड़कर अपने पति के साथ झज्जर आई थी। दोनों यहां एक पोल्ट्री फार्म में काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से काफी परेशान थी, संभवतः इसी वजह से उसने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में लगी है।