● जींद के मोहम्मद खेड़ा गांव में नवविवाहिता ने उड़ाए 50 हजार कैश और गहने
● घरवाले सोते रहे, अलमारी तोड़कर रातों-रात भाग गई दुल्हन
● पुलिस ने केस दर्ज कर लुटेरी दुल्हन की तलाश शुरू की
Newlywed Bride Flees: हरियाणा के जींद जिले के मोहम्मद खेड़ा गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के महज 25 दिन बाद एक दुल्हन रातों-रात घर से नकदी और गहने लेकर फरार हो गई। पीड़ित युवक ने पिल्लूखेड़ा थाना में शिकायत देकर बताया कि उसकी शादी हाल ही में हांसी (हिसार) की अंबेडकर कॉलोनी निवासी एक युवती से हुई थी।
10 अप्रैल की रात को लगभग 11 बजे परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए। अगली सुबह करीब 5 बजे जब युवक की आंख खुली, तो उसने देखा कि उसकी पत्नी गायब है। साथ ही घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त था और अलमारी खुली पड़ी थी।
आरोप है कि महिला अलमारी से 50 हजार रुपये नकद, सोने और चांदी के गहने जैसे दो बाले, दो मंगलसूत्र, दो अंगूठी, हथफूल, चेन आदि लेकर भाग गई। उसका मोबाइल भी टूटा हुआ मिला। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों से पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है। जिले में पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसमें शादी के कुछ दिनों बाद ही दुल्हन घर से कैश और गहने लेकर फरार हो गई थी।