➤ उधारी ना देने पर दुकानदार पर चलाई गोली, 18 वर्षीय रजत बाल-बाल बचा
➤ पिस्टल लेकर पहुंचा विक्का, ग्रामीणों ने हाथ से छीनी बंदूक
➤ फायरिंग के बाद भीड़ देख भागे आरोपी, हत्या के प्रयास का केस दर्ज
हरियाणा के पानीपत जिले के गांव निंबरी में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक 18 वर्षीय दुकानदार पर दिनदहाड़े गोली चलाई गई। गनीमत रही कि गोली उसे नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गया। मामला सिर्फ इतना था कि दुकानदार ने उधार में कोल्ड ड्रिंक और सिगरेट देने से मना कर दिया था।
पीड़ित रजत के पिता बलिंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 14 जुलाई की शाम को वह किसी काम से बाहर थे और दुकान पर उनका बेटा बैठा था। उसी दौरान गांव का युवक विकास उर्फ विक्का दुकान पर आया और उधारी में सामान मांगा। रजत ने कहा कि उधारी का फैसला उसके पिता ही करते हैं, इसलिए फिलहाल वह उधार नहीं दे सकता। यह सुनकर विक्का वहां से चला गया।

कुछ ही देर में पहुंचा दो कारों में बदमाशों का गैंग
इस बात का बदला लेने के लिए कुछ देर बाद विक्का अपने चार साथियों के साथ दो कारों में सवार होकर लौटा। उन्होंने पैसे देने के बहाने रजत को दुकान से बाहर बुलाया और जैसे ही वह गली में आया, उस पर गोली चला दी। संयोग से गोली उसे नहीं लगी।

आसपास के लोग शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचे, जिससे हमलावरों में भगदड़ मच गई। इस दौरान एक बदमाश मोनू त्यागी के हाथ से पिस्टल छीन ली गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें मोनू पिस्टल लहराता दिख रहा है।
पुलिस ने दर्ज किया हत्या के प्रयास का मामला
पीड़ित के पिता बलिंद्र की शिकायत पर पुलिस ने विक्का और उसके चार साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द गिरफ्तारी होगी।
घटना ने पूरे गांव में दहशत फैला दी है, क्योंकि अब गुंडागर्दी सरेआम होने लगी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे लोगों पर तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाए।