प्रेमी से डील हुई थी 10 लाख दूंगी और शादी कर लूंगी पति को मार दो फ िर आशिक के साथ मिलकर ऐसे दी मौत . 1

प्रेमी से डील हुई थी 10 लाख दूंगी और शादी कर लूंगी पति को मार दो, फ‍िर आशिक के साथ मिलकर ऐसे दी मौत ….

Breaking News


➤ फिजियोथेरेपिस्ट पत्नी को पेशंट से हुआ प्यार
➤ 10 लाख और शादी की डील में प्रेमी से कराई पति की हत्या
➤ हत्या के बाद दो दिन कार में शव लेकर घूमते रहे उत्तराखंड तक


    अभी राजारघुवंशी की हत्‍या का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि मुरादाबाद में रिश्तों का खून करने वाली एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक फिजियोथेरेपिस्ट पत्नी ने अपने पेशंट प्रेमी के साथ मिलकर करोड़ों की संपत्ति हड़पने के लिए अपने पति की नृशंस हत्या करवा दी।

    510509944 734414509108199 9125468922085048645 n

    योजना इतनी खौफनाक थी कि पहले पत्नी ने अपने पति को शराब पिलाई और जब वह बेसुध हो गया, तब प्रेमी ने फावड़ा उठाकर उसके सिर पर तब तक वार किए जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।हैरानी की बात ये रही कि हत्या के बाद दोनों आरोपी शव को कार में लेकर दो दिन तक उत्तराखंड की सड़कों पर घूमते रहे और बाद में सुनसान जंगल में शव को ठिकाने लगा दिया ।

    Whatsapp Channel Join

    image 1

    मृतक पति कारोबारी था, जो उम्र में पत्नी से 20 साल बड़ा था। घर पर कम आता था और पत्नी की जिंदगी में उसका एक पेशंट दाखिल हो चुका था, जो उसका प्रेमी बन चुका था। दोनों के बीच अवैध संबंध इतने गहरे हो चुके थे कि पत्नी ने प्रेमी से कहा, “पति को मार दो, 10 लाख दूंगी और तुझसे शादी करूंगी।”

    image 2 1

    प्लान के तहत पति को पहले शराब पिलाई गई। जैसे ही वो बेसुध हुआ, प्रेमी ने फावड़ा उठाया और सिर पर लगातार तब तक वार करता रहा जब तक कि उसके प्राण नहीं निकल गए। हत्या के बाद दोनों ने शव को कार में रखा और दो दिन तक उत्तराखंड की सड़कों पर घूमते रहे। फिलहाल दोनों आरोपी गिरफ्तार हैं और पूरे इलाके में घटना को लेकर सनसनी फैल चुकी है।