Copy of Virender Kanwar appointed as Volleyball Federation of India President 3

265 शव अस्पताल पहुंचे, 241 विमान सवार: अब DNA सैंपलिंग शुरू; PM मोदी ने घटनास्थल का दौरा किया

Breaking News

अहमदाबाद में टेकऑफ के दो मिनट बाद क्रैश हुआ AI-171 ड्रीमलाइनर
पूर्व CM विजय रूपाणी समेत 241 लोगों की मौत
पीएम मोदी पहुंचे घटनास्थल, अस्पताल में मृतकों के परिजनों से मिले


विस्तृत खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तुरंत अहमदाबाद पहुंच गए हैं। उन्होंने सबसे पहले हादसे की साइट का दौरा किया और फिर सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की और मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी।

बता दें कि गुरुवार दोपहर, अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरने वाला एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान (AI-171) टेकऑफ के महज दो मिनट बाद क्रैश हो गया। यह हादसा इतना भयावह था कि विमान में सवार पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, 12 क्रू मेंबर्स और 230 अन्य यात्रियों सहित 241 लोगों की मौके पर मौत हो गई।

Whatsapp Channel Join

डिप्टी कमिश्नर कानन देसाई के अनुसार, 265 शव सिविल अस्पताल लाए जा चुके हैं। इनमें 241 विमान यात्री, 4 MBBS छात्र और एक डॉक्टर की पत्नी शामिल हैं। बाकी शवों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

बताया जा रहा है कि विमान में आग लगते ही वह बीजे मेडिकल एंड सिविल हॉस्पिटल की बिल्डिंग से जा टकराया। इस बिल्डिंग में सिविल अस्पताल के दर्जनों डॉक्टर रहते हैं। हादसे के वक्त 50 से 60 डॉक्टर मौजूद थे, जिनमें से 15 से ज्यादा घायल हो गए हैं।

एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 में कुल 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स सवार थे। इनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली, और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे। यात्रियों में 103 पुरुष, 114 महिलाएं, 11 बच्चे और 2 नवजात थे।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि शवों की पहचान के लिए 1000 से ज्यादा DNA टेस्ट कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि गुजरात के पास इतनी बड़ी क्षमता है कि यह परीक्षण स्थानीय स्तर पर संभव हैं।