all india police games boxing

Faridabad : ऑल इंडिया बॉक्सिंग में Police महकमा CRPF पर भारी, कांस्टेबल विक्की ने जीता स्वर्ण, कमिश्नर ने प्रशंसा पत्र देकर किया प्रोत्साहित

Breaking News खेल फरीदाबाद बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के जिला फरीदाबाद के पुलिस कांस्टेबल विक्की ने ऑल इंडिया पुलिस गेम्स बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर पुलिस महकमें का नाम रोशन किया है। विक्की ने प्रतियोगिता के 92 किलोग्राम भार वर्ग में सीआरपीएफ के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता को परास्त कर स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया है। उनकी इस जीत पर पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने बॉक्सर विक्की को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की। साथ ही विक्की को प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित किया।

गौरतलब है कि कांस्टेबल विक्की इससे पहले भी सीनियर नेशनल गेम्स प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन कर चुका है। अब बॉक्सर विक्की का नाम नेशनल कैंप गेम्स के लिए चयन किया गया है। बता दें कि जिला झज्जर के गांव जसौर खेड़ी निवासी फौजी सुंदर सिंह के घर में जन्मा विक्की वर्ष 2020 में हरियाणा पुलिस में बतौर सिपाही भर्ती हुआ था। जिसकी पहली तैनाती फरीदाबाद में हुई। पिता से मिली प्रेरणा से देशभक्ति की भावना व खेलों के प्रति रुझान के चलते विक्की ने बॉक्सिंग में अपना अभ्यास शुरू किया। करनाल मधुबन में हुई ऑल इंडिया पुलिस गेम्स प्रतियोगिता के 92 किलो भार वर्ग में कांस्टेबल विक्की ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश के साथ पुलिस महकमें का नाम भी रोशन किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि ऑल इंडिया पुलिस गेम्स मधुबन में अक्तूबर माह में आयोजित किए गए थे। गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर और अन्य उच्चाधिकारी मौजूद रहे। वहीं बॉक्सर विक्की के लगातार अभ्यास और कड़ी मेहनत की वजह से उसका सीनियर नेशनल गेम्स में चुना गया था। सीनियर नेशनल गेम्स बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक मेघालय के शिलांग में किया गया। जिसमें विक्की ने कांस्य पदक जीता।

Whatsapp Channel Join

बता दें कि इससे पहले हरियाणा पुलिस को वर्ष 2016 में कांस्य पदक मिला था। अब प्रतियोगिता में हरियाणा पुलिस से विक्की अकेला प्रतिभागी था। विक्की कोच रविंद्र व मुख्य कोच इंस्पेक्टर मीणा के मार्गदर्शन में गेम्स की लगातार तैयारी करता रहा है। कांस्टेबल विक्की की मेहनत और बेहतरीन प्रदर्शन के चलते अब उसका नेशनल कैंप गेम्स के लिए चयन किया गया है। वहीं पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने कांस्टेबल विक्की को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह अपना बेहतर प्रदर्शन जारी रखें। भविष्य में अगले स्तर पर भी मेडल जीतकर हरियाणा पुलिस का नाम रोशन करे।