Dharmbir Kharb

Election को Peaceful-Fearless माहौल में संपन्न करवाना Police की प्राथमिकता, Negligence नहीं होगी सहन : Dharmbir Kharb

Breaking News

हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन से आई विशेष टीम द्वारा शुक्रवार को उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धर्मबीर खर्ब(Dharmbir Kharb) की अध्यक्षता में आर्य कॉलेज के सभागार में जिला पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों को बूथ डयूटी के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर कवरपाल ने बूथ ड्यूटी, सुरक्षा, कर्तव्य व जिम्मेदारी इत्यादी के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस कर्मियों को जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के दण्डात्मक प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धर्मबीर खर्ब(Dharmbir Kharb) ने बताया कि लोकसभा चुनाव(Election) को शांतिपूर्ण व निर्भीक(Peaceful-Fearless) माहौल में संपन्न करवाने के लिए पुलिस(Police) अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है और लोगों को निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है।

Dharmbir Kharb - 2

चुनाव को शांतिपूर्ण व निर्भीक माहौल में संपन्न करवाना पुलिस की प्राथमिकता है। लापरवाही(Negligence) को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में आम जनता से तालमेल करके शांति सुरक्षा स्थापित करना सुनिश्चित करें। चुनाव के दौरान जहा भी ड्यूटी लगी है, उसे पूरी इमानदारी व सतर्कता से निभाए। चुनाव ड्यूटी के दौरान बरती गई लापरवाही को किसी भी सूरत में सहन नही किया जाएगा।

Whatsapp Channel Join

नाकों से गुजरने वाले वाहनों की करें जांच

उप पुलिस अधीक्षक धर्मबीर खर्ब ने कहा कि चुनाव से पहले व चुनाव के दिन क्षेत्र में प्रभावी रूप से गश्त करें। इंटरस्टेट, अंतर जिला व अन्य तमाम स्थानों पर लगाए नाकों से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की गहनता से चेकिंग करें। आदतन अपराधियों की दैनिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखे।

शराब-अवैध हथियार तस्करी पर लगाए रोक

चुनाव को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों, शराब तस्करों और अवैध हथियारों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाए। आदर्श आचार सहिता की पालना प्रभावी रूप से सुनिश्चित करवाए। इस दौरान सभी थाना प्रभारी, क्राइम युनिट इंचार्ज, चौकी इंचार्ज व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहें।

अन्य खबरें