हाईकोर्ट की लगी ऐसी फटकार दारोगा समेत 65 पुलिसकर्मी सस् पेंड पढ़ें पूरा मामला7

गुरुग्राम टेनिस प्लेयर राधिका हत्याकांड: दोस्त हिमांशिका बोली – ‘पिता की पाबंदियों में घुट रही थी राधिका, आज़ादी चाही तो मार दी गई’

Breaking News


राधिका की दोस्त हिमांशिका ने वीडियो जारी कर खोले माता-पिता के व्यवहार के राज

‘राधिका घुटन में जी रही थी, उसे अपनी मर्जी से जीने नहीं दिया गया’

‘लव जिहाद जैसी बातें बेबुनियाद हैं, उसका किसी से अफेयर नहीं था’


गुरुग्राम की जूनियर इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के बाद पहली बार उसकी सबसे करीबी दोस्त हिमांशिका सिंह राजपूत सामने आई हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो स्टेटमेंट (Part-1) में हिमांशिका ने राधिका के जीवन और उसके माता-पिता के दबाव को लेकर कई गंभीर दावे किए हैं।

1 1752330667

हिमांशिका का दावा है कि राधिका की जिंदगी पूरी तरह ‘कंट्रोल’ में थी, और मां-बाप की पाबंदियों में घुटन महसूस कर रही थी। वह किससे बात करती है, कब आती-जाती है, यहां तक कि वीडियो कॉल पर भी मां-बाप को दिखाना पड़ता था कि वह किससे बात कर रही है।

Whatsapp Channel Join

2 1752330710

10 जुलाई को राधिका के पिता दीपक यादव ने उसे चार गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। पिता ने पहले दावा किया था कि वह एकेडमी चलाने और टेनिस ट्रेनिंग से खुश नहीं थे, इसलिए राधिका को मना किया था लेकिन वह नहीं मानी।

ezgif 1928265a6172a1 1752333505

हिमांशिका ने कहा कि राधिका को हमेशा खुद को साबित करना पड़ता था। समाज की बातों और पारंपरिक सोच के चलते राधिका के सपनों और स्वतंत्रता को कुचल दिया गया। उसने कहा, “राधिका की मौत न तो प्यार के कारण हुई और न ही शोहरत के कारण, बल्कि इसलिए क्योंकि वह अपनी शर्तों पर जीना चाहती थी।”

14 1752329804

हिमांशिका ने लव जिहाद की चर्चाओं को अफवाह बताया और कहा कि उसका किसी के साथ अफेयर नहीं था, न ही कोई सबूत है। वह एक साधारण, मेहनती और भावुक लड़की थी, जिसकी हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि उसने घर की पाबंदियों से ऊपर उठकर जीने की कोशिश की।

3 1752329858

राधिका के बारे में साझा की गईं 3 अहम बातें:

  1. “महिला को अपनी शर्तों पर जीने की चाह में मरना नहीं चाहिए” – हिमांशिका ने कहा कि समाज की सोच को बदलना होगा।
  2. “काश मैं उसकी जगह होती” – अपनी गहरी भावनाओं के साथ उसने राधिका को अपनी सबसे प्यारी दोस्त बताया।
  3. “उसे शॉर्ट्स पहनने और लड़कों से बात करने से रोका जाता था” – उसने कहा कि पेरेंट्स की ये सोच ही राधिका की मौत की वजह बनी।

वीडियो में राधिका की हंसती-खेलती, ट्रेनिंग करती, जिम में पसीना बहाती और कोर्ट में प्रैक्टिस करते कई झलकियां पहली बार सामने आईं हैं, जिससे साफ होता है कि राधिका कितनी जीवंत और समर्पित खिलाड़ी थी।

अब सवाल ये है कि क्या समाज की संकीर्ण सोच और पैरेंट्स की पाबंदियां एक होनहार बेटी की मौत की असली वजह हैं? हिमांशिका के वीडियो के बाद इस बहस को और बल मिल गया है।