➤ हिमाचल की मणिमहेश यात्रा के दौरान 3 श्रद्धालुओं की मौत
➤ सभी मृतक पंजाब के रहने वाले थे
➤ मौसम बिगड़ने पर यात्रा पर अस्थाई रोक लगा दी गई
हरियाणा से हिमाचल प्रदेश में चंबा के भरमौर स्थित कैलाश पर्वत मणिमहेश यात्रा के लिए कूच करने वाले भोले के भक्त थोड़ा संभल कर। खराब मौसम के चलते बीते 24 घंटे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जिनकी पहचान पठानकोट के अमन (18), रोहित (18) और गुरदासपुर के अनमोल (26) के रूप में हुई है। तीनों श्रद्धालु ऑक्सीजन की कमी और प्रतिकूल मौसम के कारण काल का ग्रास बने। उधर, प्रशासन ने मौसम अत्यधिक खराब होने के चलते यात्रा पर अस्थाई रोक लगा दी है। हरियाणा और पंजाब समेत उत्तर भारत में काफी संख्या में शिवभक्त हिमाचल के चंबा जिले में स्थित कैलाश पर्वत मणिमहेश की यात्रा के लिए आते हैं।
जानकारी के अनुसार, अमन को बीती रात कमल कुंड से रेस्क्यू कर गौरीकुंड लाया गया था, लेकिन उसकी मौत हो गई। वहीं, रोहित ने कुगती ट्रैक पर ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ा। तीसरे श्रद्धालु अनमोल की आज सुबह करीब 10 बजे धंचो में मौत हो गई। तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भरमौर अस्पताल भेज दिया गया है।
स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमों ने तुरंत राहत-बचाव अभियान शुरू किया। एसडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने पुष्टि की कि पिछले 24 घंटों में तीन श्रद्धालुओं की जान गई है और सभी मृतक पंजाब से थे।
इस हादसे के बाद प्रशासन ने मणिमहेश यात्रा पर अस्थाई रोक लगा दी है। लगातार भारी बारिश से हालात और बिगड़ रहे हैं। पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे कई जगहों पर भूस्खलन के चलते बंद है, जिससे हजारों श्रद्धालु रास्ते में ही फंसे हुए हैं।
गौरतलब है कि इस साल की यात्रा 16 अगस्त से शुरू हुई थी और 31 अगस्त तक चलनी है। अब तक यात्रा के दौरान 14 श्रद्धालु अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमें से कुछ की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई, जबकि कुछ पत्थर गिरने और फिसलने की वजह से काल के गाल में समा गए।।