हिमाचल में रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत चार मरीजों का ऑपरेशन 20

दर्दनाक सड़क हादसा, खाटूश्यामजी से लौटते 10 श्रद्धालुओं की मौत, पिकअप कंटेनर से टकराई

Breaking News

भीषण सड़क हादसा, 10 श्रद्धालुओं की मौत
12 श्रद्धालु घायल, 9 की हालत गंंभीर
खाटूश्यामजी से लौटते समय होटल के बाहर खड़े कंटेनर से पिकअप टकराई


बुधवार तड़के एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें 10 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तड़के करीब 3 बजे दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर बासड़ी बाईपास पुलिया के पास हुआ, जब यूपी निवासी श्रद्धालु खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे थे। श्रद्धालुओं की सवार पिकअप गाड़ी एक होटल के बाहर खड़े कंटेनर से जोरदार टकरा गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए और 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर दौसा जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से हालत गंभीर होने पर 9 लोगों को जयपुर रेफर किया गया, जबकि 3 घायलों का इलाज दौसा में चल रहा है। दौसा राजस्‍थान में है।

Whatsapp Channel Join

पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। हादसे में जान गंवाने वाले सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर कंटेनर से जा टकराई। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।