➤ रोहतक में देर रात आया भूकंप, तीव्रता 3.6
➤ 10 और 11 जुलाई को भी झटके महसूस किए गए थे
➤ महेंद्रगढ़, दिल्ली-NCR, अफगानिस्तान केंद्र से भी आए झटके
हरियाणा के रोहतक जिले में देर रात 12:46 बजे भूकंप के झटकों ने लोगों की नींद उड़ा दी। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई और इसका एपिसेंटर रोहतक के भालौठ गांव के पास का क्षेत्र रहा। झटकों के कारण किसी प्रकार की जान-माल की क्षति की सूचना नहीं है, लेकिन लोगों में डर का माहौल जरूर बन गया।
यह घटना हरियाणा में पिछले 10 दिनों में चौथी बार भूकंप आने का मामला है। इससे पहले 10 जुलाई को सुबह 9:05 बजे झज्जर में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था। इसका असर गुरुग्राम, रोहतक, पानीपत, झज्जर, हिसार, रेवाड़ी में देखा गया था। झटके करीब 10 सेकेंड तक महसूस किए गए। फिर 11 जुलाई को शाम 7:49 बजे झज्जर में ही 3.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जिसने गुरुग्राम, रोहतक, जींद, रेवाड़ी, सोनीपत, झज्जर तक के इलाके को हिला दिया।

27 जून को महेंद्रगढ़ में 2.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। केंद्र की गहराई 5 किमी थी। वहीं 19 अप्रैल को अफगानिस्तान में आए 5.8 तीव्रता के भूकंप का असर जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली-NCR तक महसूस किया गया था।
इसी तरह 17 फरवरी को सुबह 5:36 बजे नई दिल्ली केंद्र से भूकंप आया जिसकी तीव्रता 4.0 मापी गई। उसी दिन सुबह 8 बजे बिहार के सिवान में भी भूकंप आया था। इस दौरान लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए थे।
भूकंपीय हलचल की यह श्रृंखला संकेत देती है कि हरियाणा और NCR जोन में भूकंपीय सक्रियता तेज हो रही है। विशेषज्ञ मानते हैं कि बार-बार आने वाले हल्के झटके भविष्य में बड़े भूकंप की संभावना का संकेत हो सकते हैं। झज्जर, रोहतक, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़ जैसे क्षेत्र अब भूकंप के प्रति संवेदनशील जोन माने जा रहे हैं, जिन्हें विशेष निगरानी की आवश्यकता है।

