Kurukshetra में School Van और Car की टक्कर, 7 बच्चे घायल, Driver पर लगे आरोप

Breaking News

कुरुक्षेत्र(Kurukshetra) के लाडवा रोड पर एक दुखद हादसा हो गया है। बोहली-बजीदपुर मोड़ के पास एक स्कूल वैन(School Van) और कार(Car) के बीच टक्कर हो गई। जिसको लेकर चालक(Driver) पर लापरवाही के आरोप लगे हैं। दुर्घटना में स्कूल वैन में सवार 5-7 बच्चे घायल हो गए हैं।

घायल बच्चों को तुरंत पीएससी पिपली में भर्ती कराया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें शहर के निजी अस्पताल में ले जाया गया। स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि हादसे में सिर्फ दो बच्चों को ही चोट आई है। यह घटना सुबह आठ बजे के करीब हुई थी। ग्लोब टेगौर स्कूल की वैन सुबह आठ बजे स्कूली बच्चों को लेकर स्कूल की ओर जा रही थी। बजीदपुर मोड़ के पास, वैन चालक ने अचानक वैन को यू-टर्न कट पर मोड़ दिया। इसी दौरान लाडवा की तरफ से आई कार उस वैन से टकरा गई।टक्कर लगते ही बच्चे चीख पुकार करने लगे।

पांच से सात बच्चों को चोटें आई। वैन भी बुरी तरह से नुकसान पाई। तुरंत उन्हें आसपास के लोगों ने वैन से निकालकर पीएचसी पिपली पहुंचाया। घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई, जिसमें स्पष्ट रूप से वैन चालक की गलती दिखाई दी गई है। वर्तमान में बच्चों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Whatsapp Channel Join


अन्य खबरें