अफसर वोटों की चोरी करा रहे हम छोड़ेंगे नहीं चाहे वो रिटायर हो जाएं 14

सेक्टर-76 को नगर निगम में शामिल करने की मांग उठी

Breaking News

सेक्टर-76 को नगर निगम में शामिल करने की मांग उठी
बीपीटीपी से आरडब्ल्यूए ने सड़कों पर वसूली बंद करने की मांग की
सभी प्रमुख समस्याओं को लेकर समीक्षा बैठक जल्द होगी


फरीदाबाद के ग्रेटर फरीदाबाद स्थित बीपीटीपी सेक्टर-76 की प्रमुख नागरिक समस्याओं को लेकर आरडब्ल्यूए ने बीपीटीपी अधिकारियों के साथ बैठक की और स्पष्ट तौर पर सेक्टर को नगर निगम के हवाले करने की मांग उठाई। यह बैठक नेक्‍सट डोर स्थित बीपीटीपी कार्यालय में हुई, जिसमें आरडब्ल्यूए के प्रधान विनोद नागर ने प्रतिनिधिमंडल के साथ भाग लिया।

बैठक में बीपीटीपी की ओर से विनोद भामरिया, योगेश, एसएस प्रसाद, हंसराज व एसएन साहू मौजूद रहे। आरडब्ल्यूए की ओर से उप प्रधान सर्वदानंद नागर, उप प्रधान रणबीर डागर, कार्यकारिणी सदस्य पवन नागर और ब्लॉक डब्ल्यू के उप प्रधान मुंदराज रावत भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे।

Whatsapp Channel Join

बैठक के दौरान सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा सेक्टरवासियों से सड़क निर्माण के नाम पर वसूली रहा, जिसे आरडब्ल्यूए ने अनुचित बताया। बीपीटीपी अधिकारियों ने इसे नियमों के अनुरूप बताते हुए 290 रुपये प्रति वर्गफुट के हिसाब से वसूली की बात कही। इसके अलावा, आरडब्ल्यूए ने मेंटेनेंस पर लगने वाले ब्याज को माफ करने, गली नंबर वाले साइन बोर्ड लगाने, रेनवॉटर हार्वेस्टिंग, बंद रास्तों को खोलने व सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने जैसे तमाम मुद्दों पर बीपीटीपी प्रबंधन से चर्चा की।

बीपीटीपी अधिकारियों ने पौधारोपण और साइन बोर्ड का कार्य जल्द शुरू करने की बात स्वीकार की, लेकिन अन्य मांगों पर विचार के लिए उच्च अधिकारियों से परामर्श लेने की बात कही गई। इस मौके पर बीपीटीपी ने सुझाव दिया कि अगर सेक्टर की आरडब्ल्यूए चाहे, तो पूरा सेक्टर नगर निगम को सौंपा जा सकता है, इसमें बीपीटीपी को कोई आपत्ति नहीं होगी। इस बाबत सरकार और मंत्रालय स्तर पर चर्चा की जा सकती है।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी उठाए गए मुद्दों को लेकर एक रिव्यू मीटिंग जल्द आयोजित की जाएगी ताकि लंबित समस्याओं का समाधान किया जा सके।