रिश्वत या रसगुल्ला1

हरियाणा के DGP बने रहेंगे शत्रुजीत कपूर

Breaking News हरियाणा की बड़ी खबर

➤ शत्रुजीत कपूर रहेंगे हरियाणा के DGP
➤ सरकार ने MHA को नहीं भेजा नया पैनल
➤ 4 वरिष्ठ IPS अफसरों को रिटायरमेंट से पहले झटका

हरियाणा में नायब सैनी सरकार के कार्यकाल के दूसरे चरण में भी 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत कपूर ही प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) बने रहेंगे। सरकार के उच्च स्तर पर निर्णय ले लिया गया है कि कपूर ही अगले आदेशों तक इस पद पर बने रहेंगे। इसका मतलब यह है कि अब 31 अक्टूबर 2026 को उनके रिटायरमेंट तक वे डीजीपी की कुर्सी पर रहेंगे।

गौरतलब है कि 15 अगस्त 2025 को कपूर का डीजीपी पद पर 2 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है। इसके चलते करीब दो महीने पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने हरियाणा सरकार को नया पैनल भेजने के निर्देश दिए थे, लेकिन सरकार ने इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। हालांकि प्रक्रिया के तहत गृह विभाग ने एमएचए की चिट्ठी मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी थी, लेकिन सरकार ने मौजूदा डीजीपी पर ही भरोसा जताया।

Whatsapp Channel Join

शत्रुजीत कपूर को 15 अगस्त 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने डीजीपी नियुक्त किया था। उस समय कपूर ने दो वरिष्ठ अफसरों — 1989 बैच के मोहम्मद अकील और आरसी मिश्रा को पीछे छोड़ते हुए यह पद हासिल किया था। डीजीपी बनने से पहले वह हरियाणा के बिजली निगमों के चेयरमैन भी रह चुके हैं और वहां उनके काम की सराहना हुई थी।

सरकार के इस फैसले से डीजी रैंक के चार आईपीएस अफसरों को गहरा झटका लगा है। ये अफसर अगले 6 महीने में रिटायर हो रहे हैं, लेकिन डीजीपी बनने की संभावना अब समाप्त हो गई है। इनमें शामिल हैं:

  • 1988 बैच के मनोज यादव – 31 जुलाई 2025 को रिटायर होंगे, वर्तमान में केंद्र में कार्यरत
  • 1989 बैच के डीजी जेल मोहम्मद अकील – 31 दिसंबर 2025 को रिटायर होंगे
  • 1991 बैच के डीजी होमगार्ड आलोक कुमार राय – 30 सितंबर 2025 को रिटायर होंगे
  • 1992 बैच के ओपी सिंह – 31 दिसंबर 2025 को रिटायर होंगे

इनके रिटायरमेंट के बाद एडीजीपी रैंक के अफसरों को डीजी रैंक में प्रमोशन का मौका मिलेगा। इनमें 1993 बैच के आलोक मित्तल और एएस चावला तथा 1994 बैच के नवदीप विर्क और कला रामचंद्रम के नाम प्रमुख हैं। सूत्रों के अनुसार, इन अफसरों का प्रमोशन अक्टूबर 2025 तक तय माना जा रहा है। इनके प्रमोट होने के बाद आईजी सिबास कविराज जैसे अफसरों को एडीजीपी बनने का अवसर भी मिलेगा।

अब संभावना है कि नया डीजीपी पैनल वर्ष 2026 में भेजा जाएगा, जिसमें एसीबी प्रमुख आलोक मित्तल का नाम सबसे आगे माना जा रहा है।