हरियाणा के सिरसा का नशा तस्कर जसबीर सिंह 2015 से फरार
एनसीबी ने 50 हजार का इनाम घोषित किया सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की चंडीगढ़ जोनल यूनिट ने हरियाणा के सिरसा जिले के एक फरार ड्रग तस्कर जसबीर सिंह उर्फ काला उर्फ बाज के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ₹50,000 का इनाम घोषित किया है। यह आरोपी वर्ष 2015 में 36.150 किलोग्राम अफीम जब्ती के एक मामले में अदालत से फरार चल रहा है। आरोपी का संबंध गांव मालीपुरा मिथराई, डबवाली, जिला सिरसा से है और उसे पकड़ने के लिए एनसीबी व पुलिस की कई बार दबिश के बावजूद अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। एनसीबी ने जनता से आरोपी के बारे में कोई भी सूचना साझा करने की अपील की है, जो मोबाइल नंबर 8278201095, 0172-2780109, 2779731 या ईमेल आईडी CZU-NCB@NIC.IN पर दी जा सकती है। ब्यूरो ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।
एनसीबी के मुताबिक इस फरार तस्कर की तलाश लंबे समय से जारी है और उसे पकड़ना एजेंसी की प्राथमिकता है। इसी बीच, हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने भी देशभर में नशा तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का दावा किया था। उन्होंने बताया कि 12 अलग-अलग मामलों में 29 तस्करों को सजा दिलाई गई है, जिनमें से चार केस पंजाब और चंडीगढ़ से संबंधित हैं। इन मामलों में एक पुलिस का मुंशी भी दोषी पाया गया, जिसे सजा दी गई। इस तरह केंद्र सरकार युवाओं को नशे से बचाने के लिए संगठित प्रयासों में जुटी है, वहीं सिरसा का यह मामला अब जांच एजेंसियों की विशेष निगरानी में है।