सिरसा में सीआईए टीम ने अवैध शराब को लेकर दो जगह छापेमारी की। जिले में नशे को रोकने के लिए सीआईए की टीम लगातार कार्य कर रही है। टीम ने डबवाली सदर थाना के गांव रामगढ़ से अवैध रूप से शराब का ठेका चला रहे एक व्यक्ति को काबू किया।अवैध रुप से गांव में चल रहे ठेके पर टीम ने रोक लगा दी है। वहीं पुलिस ने शराब ठेकेदार को नामजद कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मबीर सिंह ने बताया कि उनकी एक टीम ने 108 बोतल देसी शराब की बरामद कर अवैध ठेका चला रहे व्यक्ति रमेश को गिरफ्तार कर लिया। वहीं शराब ठेकेदार दयाराम को भी इस मामले में गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सदर डबवाली थाना में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है ।
दूसरी जगह से हुई 66 शराब की बोतल बरामद
वहीं एक अन्य मामले में कालांवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध ठेका चलाने वाले एक और व्यक्ति को काबू कर 66 बोतल देसी शराब बरामद की है। सीआईए कालांवाली पुलिस टीम के सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान राम सिंह पुत्र प्रीतम चंद निवासी मंडी डबवाली के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि सीआईए कालांवाली की एक पुलिस टीम चेकिंग के दौरान मंडी डबवाली क्षेत्र में मौजूद थी।
इसी दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मंडी डबवाली क्षेत्र से उक्त व्यक्ति को 66 बोतल शराब सहित काबू कर लिया। सीआईए कालांवाली प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ थाना शहर डबवाली में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर आगामी कार्रवाई हेतु थाना शहर डबवाली पुलिस के हवाले किया गया है।