➤रोहतक महावीर पार्क के पास जीप ने कई बाइकों को मारी टक्कर
➤आधा दर्जन लोग घायल, कुछ की हालत गंभीर
➤राजस्थान नंबर की जीप, माइक बजाने के चक्कर में हुई घटना
रोहतक में बड़ा हादसा हुआ, जब महावीर पार्क के पास एक बेकाबू जीप ने सड़क किनारे खड़ी और चल रही कई बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, यह जीप राजस्थान नंबर की है और कपड़े बेचने के लिए कैनाल रेस्ट हाउस के पास खड़ी थी। घटना उस समय हुई जब गाड़ी में बैठे एक शख्स ने माइक बजाने के प्रयास में गलती से गाड़ी स्टार्ट कर दी। जीप अचानक बेकाबू हो गई और सड़क के दूसरी ओर जाकर कई बाइकों और लोगों को टक्कर मार दी।
घटना की सूचना मिलते ही आर्य नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि हादसे के सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है और जीप मालिक की पहचान की जा रही है।