पिता ने कहा कन्या को मारकर पाप हुआ1

पिता ने कहा- “कन्या को मारकर पाप हुआ”,कोचिंग एकेडमी नहीं, किराए पर लेती थी टैनिस कोर्ट, क्‍या इंटरकास्‍ट मैरिज का था प्‍लान?

Breaking News

➤ टेनिस कोचिंग एकेडमी नहीं, किराए पर लेती थी कोर्ट

➤ इंटरकास्ट मैरिज और कोचिंग को लेकर पिता से लगातार चल रहा था विवाद

➤ पिता दीपक यादव ने बेटी राधिका को 4 गोलियां मारकर की हत्या, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया


गुरुग्राम — हरियाणा के गुरुग्राम में जूनियर इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि राधिका के पास कोई टेनिस एकेडमी नहीं थी, वह केवल किराए के टेनिस कोर्ट्स लेकर खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देती थी।

ezgif 7c17969fae1bf6 1752306972

राधिका के पिता दीपक यादव ने पहले दावा किया था कि उन्होंने बेटी के लिए 1.25 करोड़ रुपए खर्च कर एकेडमी शुरू करवाई थी, लेकिन पुलिस और परिवार दोनों ने अब इस दावे को गलत बताया है।

वहीं शनिवार को एक दिन का रिमांड खत्म होने के बाद आरोपी पिता को गुरुग्राम के कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस दौरान वहां मौजूद परिजन से दीपक ने कहा कि कन्या को मारकर पाप हो गया है। सोसाइटी अध्यक्ष पवन यादव ने यह जानकारी दी। दीपक यादव के भाई विजय यादव ने कहा कि जब वे थाने में थे तो छोटे भाई ने पुलिस से कहा कि मेरे बयान और FIR इस तरह से लिखना कि मुझे फांसी की सजा हो।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि राधिका और दीपक के बीच विवाद की जड़ यही थी कि वह पिता की मर्जी के खिलाफ टेनिस ट्रेनिंग देती रही और साथ ही इंटरकास्ट मैरिज की योजना बना रही थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपक को यह भी शक था कि राधिका किसी से इंस्टाग्राम के जरिए जुड़ी थी, जिससे वह बेहद नाराज था।

Whatsapp Channel Join

ezgif 474d54d6c695cb 1752298229

10 जुलाई को गुरुग्राम के वजीराबाद स्थित घर में पिता दीपक ने राधिका को पीठ पर 4 गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, राधिका को .32 बोर की लाइसेंसी रिवॉल्वर से 4 गोलियां मारी गई थीं — जिनमें से एक ने दिल को डैमेज कर दिया, दो ने आंतों को और एक कंधे को।

पुलिस के अनुसार, दीपक यादव इस हत्याकांड की योजना 15 दिन से बना रहा था। घटना वाले दिन उसने अपने बेटे धीरज को दूध लेने भेज दिया ताकि घर में कोई व्यवधान न आए।

whatsapp image 2025 07 12 at 114422 1 1752302624

राधिका की कोच अजय यादव के साथ वॉट्सऐप चैट में यह भी सामने आया कि वह घर की स्थिति से परेशान होकर विदेश जाना चाहती थी। वहीं मर्डर से एक दिन पहले उसने ग्राउंडसमैन को वॉट्सऐप पर लिखा था, “मैं कल आऊंगी”, जिससे उसके सामान्य व्यवहार का अंदाज़ा मिलता है।

हत्या के बाद दीपक यादव ने पुलिस से कहा कि वह अपने बयान में ऐसा लिखवाए कि उसे फांसी की सजा हो। वहीं कोर्ट में पेशी के दौरान उसने कहा, “कन्या को मारकर पाप हो गया है।” आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।