body of a half-naked youth

Karnal के अटल पार्क में पेड़ से लटका मिला अर्धनग्न युवक का शव, walk पर आए लोगों में मचा हड़कंप

Breaking News

Karnal के सेक्टर 8 स्थित अटल पार्क(Atal Park) में पेड़ से अर्धनग्न युवक का शव(body of a half-naked youth) लटका मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह जब लोग सैर(walk) करने के लिए पार्क में आए तो उन्होंने शव देखा और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य(Police collected evidence) जुटाए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया। हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। मामला सेक्टर 32,33 थाना क्षेत्र का है।

स्थानीय निवासी राजबीर ने बताया कि सुबह वह अपने दोस्तों के लिए सैर करने के लिए पार्क में आया था। जैसे हम अंदर आए तो अर्धनग्न अवस्था में पेड पर चदर से युवक का शव लटका हुआ था। युवक ने खाली लोअर डाल रखी थी। ऊपर न तो बनियान था और न ही शर्ट। देखने से लगता है कि युवक की उम्र करीब 30 से 35 साल की बीच है। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस जांच अधिकारी ऋषिपाल ने बताया कि सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे गए थे। FSL टीम को मौके पर ही बुलाया गया है। जिसके बाद टीम ने साक्ष्य जुटाए।

युवक के हाथ पर रानी देवी गुदा है। वहीं पेट पर टांको के निशान मिले है। ऐसा लगता है कि जैसे कुछ दिन पहले ही उसका किसी चीज का ऑपरेशन हुआ हो। जांच अधिकारी ऋषिपाल ने बताया कि यह हत्या है या आत्महत्या इसका पता तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर युवक की शिनाख्त के प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें