जिले में आई फ्लू पहले से हुआ कमजोर, मरीजों की संख्या हुई कम

Breaking News

जिले में आई फ्लू वायरस अब कमजोर नजर आ रहा है। जहाँ एक सप्ताह पहले आई फ्लू की ओपीडी करीबन 400 पार पहुंच चुकी थी। वहां अब आई फ्लू के लक्षण पहले की तुलना में कम नजर आ रहे हैं और जहां शुरुआती तौर पर इंफेक्शन के साथ आंखों पर सूजन आ रही थी।

अब वह धीरे-धीरे कम हो रही है और अब साधारण इंफेक्शन के साथ मरीजों की आंख लाल हो रही है। डॉक्टर ने सलाह दी है कि काले चश्मा लगा कर रखें और हाथ मिलाने से बचे और इंफेक्टिड मरीज की वस्तु छूने से बचें।

भीड़ वाले क्षेत्र में जानें से बचें- डॉक्टर

Whatsapp Channel Join

आई फ्लू के मरीजों को डॉक्टर ने सलाह दी है कि काला चश्मा लगाकर रखें। डॉक्टर ने कहा कि हाथों को बार-बार धोना चाहिए और आंखों को भी नहीं छूना चाहिए। वही लोगों को भीड़ वाले क्षेत्र में नहीं जाना चाहिए और एक दूसरे से हाथ भी नहीं मिलाना चाहिए।

डॉक्टर का कहना है कि आई फ्लू देखने से नहीं फैलता बल्कि वस्तुओं को छूने से आई फ्लू फैल रहा है। बाजार में संक्रमित व्यक्ति द्वारा वस्तु को छूने और फिर अन्य किसी व्यक्ति द्वारा उसे दोबारा छूने से आई फ्लू फैलता है। जानकारी के मुताबिक के डॉक्टर ने बताया कि फ्लू एक वायरल है, जो एडिगो वायरस से फैलता है।