Transport Minister attacks Dushyant

Ambala में परिवहन मंत्री का Dushyant पर प्रहार, बोलें विधानसभा में निकल जाएगी खुशफहमी

Breaking News

Ambala के राज्य परिवहन मंत्री(Transport minister) असीम गोयल ने कहा कि पहले की सरकारों ने कभी व्यवस्थाओं को सुधारने का काम नहीं किया। चाहे कांग्रेस रही या इनेलो दोनों ने आरोप प्रत्यारोप की राजनीति की और व्यवस्थाओं को बिगाड़ा, लेकिन भाजपा ने प्रदेश में व्यवस्थाओं को सुधारा और हर कौने-कौने में विकास किया। असीम गोयल(Asim Goyal) आज अंबाला में बिजली निगम के नए फीडरों का उद्घाटन कर रहे थे।

वहीं असीम गोयल(Asim Goyal) ने पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत(Dushyant) चौटाला के एक बयान पर पलटवार करते हुए दुष्यंत(Dushyant) चौटाला को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि दुष्यंत(Dushyant) की खुशफहमी विधानसभा चुनाव(Assembly elections) में निकल जाएगी। भाजपा छोटे से छोटे कार्यकर्ता को कहां से कहां बैठा देती है इसका बड़ा उदाहरण मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल है।

Transport Minister attacks Dushyant - 2

दुष्यंत को राजनीति विरासत में मिली है, इसलिए आसान लगती है। मंत्री असीम गोयल ने बताया कि हमारे विधानसभा में 5 सब स्टेशन भी सरकार ने मंजूर किये हैं। जिसमें एक 66 केवी व चार 33 केवी के हैं। जो विधानसभा के चारों तरफ स्थापित किये जायेंगे। जिसके बाद शहर से बिजली संबंधी समस्याएं खत्म होंगी।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें