➤ दो आरोपी हनीट्रेप में फंसाकर डेयरी संचालक से वसूली करते गिरफ्तार
➤ पुलिस ने 40 हजार रुपये नकद व एक गाड़ी बरामद की
➤ महिला समेत चार लोगों की साजिश में खुलासा, दो फरार
थाना माडल टाउन पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हनीट्रेप के जरिए जबरन वसूली के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन और एएसपी हर्षित गोयल आईपीएस की अगुवाई में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों से 40 हजार रुपये नकद और एक वाहन बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिवाना गांव निवासी सुमित और किशनपुरा निवासी राकेश के रूप में हुई है, जबकि मामले में एक महिला सहित दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं।
मामला तब सामने आया जब एक डेयरी संचालक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि 5 अगस्त को उसके पास एक महिला का फोन आया जिसने अपना नाम पिंकी बताया और पुराने परिचय का हवाला देते हुए मिलने का न्योता दिया। मुलाकात के दौरान महिला ने विभिन्न बहानों से उसे कई जगह घुमाया, कपड़े खरीदे, और बाद में एक होटल में बुलाकर कमरे में अश्लील हरकत करने की कोशिश की। इस दौरान महिला के कहने पर राकेश नामक व्यक्ति भी वहां पहुंचा। इसके बाद दो युवक, जिनमें से एक पुलिस वर्दी में था और खुद को सीआईए का सदस्य बता रहा था, कमरे में आए और युवक को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी।
आरोपियों ने पीड़ित से 10 लाख रुपये की मांग की, लेकिन राकेश की सहमति से सौदा 3.50 लाख में तय हुआ। युवक ने उसी वक्त 2 लाख रुपये दिए, जिनमें से 1.50 लाख कथित हवलदार कुलदीप को और 50 हजार राकेश ने अपने पास रख लिए। अगले दिन 1.20 लाख रुपये और देने का दबाव बनाया गया। पूरी वारदात में महिला, राकेश, सुमित और कथित हवलदार कुलदीप की मिलीभगत सामने आई।
शिकायत के बाद माडल टाउन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार शाम असंध रोड से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने वारदात की साजिश कबूल की और महिला व अन्य साथी के नाम भी उजागर किए। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।