➤ सेक्टर 76 में नई आरडब्ल्यूए का गठन
➤ खड़क सिंह संरक्षक, विनोद नागर प्रधान नियुक्त
➤ सभी ब्लॉकों की एकीकृत संस्था बनी
➤ समस्याओं के समाधान और विकास की दिशा में कदम
➤ जल्द संस्था को रजिस्टर्ड कराने का निर्णय
फरीदाबाद के ग्रेटर फरीदाबाद स्थित सेक्टर 76 में बृहस्पतिवार को सभी ब्लॉकों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र की तमाम समस्याओं के समाधान और समन्वित विकास के उद्देश्य से आरडब्ल्यूए सेक्टर 76 बीपीटीपी ग्रेटर फरीदाबाद नामक एक एकीकृत संस्था का गठन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन खड़क सिंह ने की, जबकि संचालन अजय चंदीला की देखरेख में हुआ, जिन्हें पर्यवेक्षक की भूमिका दी गई।
बैठक में सर्वसम्मति से खड़क सिंह को संरक्षक, सूरज चंदीला को सह-संरक्षक, विनोद नागर को प्रधान, रणबीर सिंह डागर और शमशेर सिंह कादियान को उप-प्रधान नियुक्त किया गया। वहीं, अशोक गौतम को महासचिव, राजबीर सोलंकी को अतिरिक्त सचिव, दलबीर पोसवाल को संयुक्त सचिव, संजय अदाना को कोषाध्यक्ष और सुधीर बैंसला को प्रेस सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई।
नई कार्यकारिणी में तेजवीर सिंह, गोविंद सिंह Sorot, परमानंद यादव, पवन नागर, सतपाल फागना, सतीश कुमार और करण यादव को सदस्य के रूप में चुना गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि संस्था को जल्द ही रजिस्टर्ड कराया जाएगा ताकि क्षेत्र की आवाज को प्रशासन तक अधिक प्रभावशाली ढंग से पहुंचाया जा सके और मूलभूत सुविधाओं के विकास को गति दी जा सके।